गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। LALLURAM.COM की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करप्शन की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद प्रशासन ने बाउंड्री वाल निर्माण पर रोक लगा दी है.
दरअसल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत गौरेला ब्लॉक में पकरिया-दुर्गाधारा-अमरकंटक मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री और स्टॉप वॉल में पत्थर इस्तेमाल किए जा रहे थे. इतना ही नहीं बिना किसी राजस्व रॉयल्टी के साथ जंगलों के पत्थरों का इस्तेमाल कर इस साइड वॉल का निर्माण डी.सी.कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कराया जा रहा था.
LALLURAM.COM खबर के आधार पर अवैध रूप से बोल्डर और पत्थर का उपयोग करने पर पकरिया-अमरकंटक रोड में चल रहे बाउंड्री वॉल निर्माण पर रोक लगा दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार गौरेला-पकरिया-अमरकंटक रोड में सड़क के साथ भूस्खलन को रोकने के लिए बाउंड्री वाल निर्माण कराया जा रहा है.
इस कार्य में अवैध रूप से बोल्डर पत्थर के उपयोग की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर जांच कराई गई, जिसमें संयुक्त कलेक्टर सह खनिज आनंदरूप तिवारी और कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मुरलीधर यादव द्वारा संयुक्त रूप जांच के दौरान बाउंड्रीवाल निर्माण में बोल्डर पत्थर के रायल्टी पर्ची ठेकेदार नही दिखा पाया.
प्रथम दृष्ट्या खबर को सही मानकर जांच अधिकारियों ने संबंधित निर्माण कंपनी को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर वैध दस्तावेज सहित जवाब प्रस्तुत करने के साथ ही बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य रोकने निर्देशित किया गया है.
ये खबर सबसे पहले लल्लूराम में प्रसारित की गई थी जिसका सीधा असर आज हुआ इस कार्य को रोक कर रॉयल्टी पर्ची दिखाने को ठेकेदार को कहा गया है.