रोहित कश्यप, मुंगेली: LALLURAM.COM की खबर का बड़ा असर हुआ है. LALLURAM.COM की खबर के बाद आईजी रतनलाल डांगी एक्शन मोड में आ गए हैं. मुंगेली के पथरिया टीआई आलोक सुबोध को सस्पेंड कर दिया है. इलाके में लंबे समय से जुए का खेल चल रहा था, जिस पर टीआई चुप्पी साधे बैठे थे. इलाके में करोड़ों का जुआ धड़ल्ले से चल रहा था. LALLURAM.COM ने जुए के खेल का LIVE वीडियो दिखाया था, जिसके बाद आईजी रतनलाल एक्शन में आए औऱ टीआई साहब नप गए.

इस दौरान आईजी रतनलाल ने LALLURAM.COM की टीम से कहा कि इलाके में जो भी लापरवाही करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले की जांच की जाएगी, जो भी अधिकारी इसमें संलिप्त मिलेगा, उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

https://lalluram.com/live-video-of-crores-of-gambling-in-ghutheli-village-of-patharia-of-mungali/

दरअसल, पथरिया थाना क्षेत्र में इन दिनों रोजाना करोड़ों रुपए के जुआ पर दाव लगने की जानकारी मिली थी. जुए के लग रहे इस बड़े फड़ पर आसपास के 3 से 4 जिले के दर्जनों बड़े जुआरी यहां जुआ खेलने पहुंचते हैं, लेकिन पुलिस आंख-कान दाबकर बैठी थी. रोजाना करोडों का दाव लगता है, लेकिन पुलिस इसे लेकर हाथ पर हाथ धरे बैठी थी. जुआरियों का जमावड़ा लगा रहता है. युवा पीढ़ी बर्बादी के कगार पर दिख रही है. इसके बाद आईजी रतनलाल ने कार्रवाई की है.

बताया जा रहा है कि फिल्मी स्टाइल में जुआरी अलग-अलग दिन अलग-अलग जगह और गांव में स्थान बदल कर जुआ खेल रहे हैं. जानकारी तो यह भी मिल रही है कि इसके जो खाईवाल हैं, उसे राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है. यही वजह है कि धड़ल्ले से क्षेत्र में करोड़ों का जुआ चल रहा है.

देखिए ये वीडियो

https://youtu.be/4S8mgtNKFKQ