सत्यपाल राजपूत, रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. बीएड-डीएड में प्रवेश के लिए निर्धारित शुल्क से कहीं अधिक रकम लेने की मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने प्राथमिकता से खबर प्रकाशित की, जिसके बाद SCERT संचालक ने प्रवेश घोटाला मामले में संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और DMC को संयुक्त रूप से जांच दल गठित कर जांच प्रतिवेदन सौंपने के निर्देश दिए थे. इसके साथ ही मामले की जांच कर 04-12- 2024 तक वीडियो क्लिप के CD के साथ जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए थे, जिसके बाद अब जांच कमेटी का गठन किया गया है. गठित जांच कमेटी में जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चापा, बिलासपुर, मुंगेली, जिला मिशन समन्वयक जांजगीर चापा, बिलासपुर, मुंगेली शामिल हैं.

इन कॉलेजों की होगी जांच:

  1. शिव शक्ति बीएड एवं बीएड महाविद्यालय खोरसी जांजगीर चाँपा
  2. ज्ञानदीप बीएड महाविद्यालय जांजगीर चापा
  3. राधाकृष्णा बीएड कॉलेज नवागढ़ जिला जांजगीर चाँपा
  4. IES महाविद्यालय फरहाद बिलासपुर
  5. लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय बलौदा जांजगीर चाँपा एवं अन्य

बता दें, बीएड के लिए अधिकतम 20,000 रुपए प्रति वर्ष निर्धारित है. वहीं बीएड के लिए अधिकतम शुल्क 35, हजार प्रति वर्ष निर्धारित है. लेकिन आज सुबह ही लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने खुलासा किया कि कुछ विश्वविद्यालयों में 70 हजार, तो कुछ में एक लाख और कई कॉलेज डेढ़ लाख रुपए शुल्क ले रहे हैं. खबर लगते ही इसपर तत्काल एक्शन लिया गया है.

इस मामले में शिकायत करने वाले और पीड़ित विद्यार्थियों का दावा है कि अगर सही तरीके से जांच किया जाएगा, तो 200 करोड़ से ज्यादा का भ्रष्टाचार उजागर होगा. मूल खबर के लिए इस लिंक पर जाएं: Lalluram Exclusive : बीएड-डीएड कोर्स के नाम पर कॉलेजों ने मचाई लूट, निर्धारित फीस से दो गुना-तीन गुना कर रहे वसूल, देखिए वीडियो…