रोहित कश्यप, मुंगेली। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का जिले में बड़ा असर देखने को मिला. जहां जिला सहकारी बैंकों में राशि निकासी के एवज में किसानों से घुस लेने की शिकायत को लेकर प्रसारित जनहित की ख़बर पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने जिले के सभी जिला सहकारी बैंकों का निरीक्षण कर किसानों को राशि निकालने में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए बैंक अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी गई है. दोबारा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

बता दे कि लल्लूराम डॉट कॉम ने जरहागांव स्थित जिला सहकारी ब्रांच पहुंचकर किसानों से मिलकर ग्रांउड रिपोर्टिंग की थी. उस दौरान किसानों ने कई तरह की समस्याओं का जिक्र किया था, जिसे प्रमुखता से उठाने के बाद विभाग हरकत में आया.

अपर कलेक्टर ने किया जरहागांव बैंक का निरीक्षण

कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार राजस्व अधिकारियों ने जिले के विभिन्न सहकारी केंद्रीय बैंकों का औंचक निरीक्षण किया. अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले ने सहकारी बैंक मुंगेली एवं जरहागांव का औंचक निरीक्षण किया और बैंक संबंधी लेन-देन एवं धान बोनस राशि आहरण के संबंध में जानकारी ली. उन्होने शाखा प्रबंधक से कहा कि बैंक में किसानों एवं बैंक खाता धारकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए. राशि आहरण के समय किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

डिप्टी कलेक्टर व एडीएम ने किया लोरमी में दौरा

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम लोरमी प्रवीण तिवारी (डिप्टी कलेक्टर)द्वारा केंद्रीय सहकारी मर्यादित बैंक लोरमी, बोड़तारा और डिंडोरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया. लोरमी बैंक में अव्यवस्था पाए जाने पर ब्रांच मैनेजर को फटकार लगाई गई और व्यवस्था सुधारने निर्देशित किया गया. वहीं दिव्यांग, महिला और बुजुर्गो को प्राथमिकता देते हुए सबसे पहले उनका काम करने की हिदायत दी गई. एसडीएम द्वारा बैंक स्टाफ को किसानों से किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई.

अफसरों ने इन बैंकों का किया दौरा

कलेक्टर के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक सेतगंगा, बोड़तरा, कंतेली, सरगांव, पथरिया का संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा औंचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान बैंकों में किसानों एवं खाता धारकों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. सभी ग्रामों के लिए समय सारणी जारी कर ग्रामों में मुनादी कराने के भी निर्देश दिए गए. साथ ही बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन व्यक्तियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा.

राजस्व अधिकारियों द्वारा धान खरीदी केंद्रों का भी किया गया निरीक्षण

कलेक्टर के निर्देशानुसार राजस्व अधिकारियों द्वारा सहकारी बैंक के अलावा धान उपार्जन केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया गया और धान खरीदी एवं उठाव, बारदाना की उपलब्धता आदि का भौतिक सत्यापन किया गया. बफर लिमिट से ज्यादा धान का उठाव शीघ्र कराने के निर्देश दिए गए.साथ ही समिति प्रबंधक को किसानों के लिए आवश्यक सुविधा मुहैया कराने और धान विक्रय कर चुके किसानों से रकबा समर्पण की कार्यवाही भी करने के निर्देश दिए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H]

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक