बालोद। LALLURAM.COM की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. पिपरछेड़ी में 17 से ज्यादा महिलाओं को भीड़ ने कुचल दिया था. इस खबर को LALLURAM.COM ने प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद पिपरछेड़ी के सेवा सहकारी समिति में टोकन वितरण कार्य में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक को निलंबित कर दिया है. सेवा सहकारी समिति पिपरछेड़ी के समिति प्रबंधक यशवंत कुमार साहू को निलंबित किया गया है.

धान खरीदी से पहले बड़ी लापरवाही: टोकन की जद्दोजहद में 17 महिलाओं को भीड़ ने पैरों तले कुचला, इतने महिलाओं की हालत नाजुक, कई बुजुर्गों को आई चोट

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि सेवा सहकारी समिति पिपरछेड़ी के समिति प्रबंधक द्वारा 29 नवम्बर 2021 को सम्बद्ध सभी आश्रित ग्रामों के कृषकों को मुनियादी कर टोकन वितरण के लिए बुलाए जाने से समिति में भीड़ उमड़ पड़ी.

जबकि ग्राम अनुसार क्रमशः टोकन वितरण के लिए बुलाया जाना था. समिति में उमड़ी भीड़ के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी. शासन की महत्वपूर्ण समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक यशवंत कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

सेवा सहकारी समिति पिपरछेड़ी में आज अव्यवस्था की जानकारी मिलने पर कलेक्टर जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार वहां पहुंचे. उन्होंने धान खरीदी के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि समिति में अव्यवस्थित भीड़ के दौरान घायल ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. सभी की स्थिति सामान्य है.

https://youtu.be/nGHT2aKMy4E