हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर नगर निगम में हुए डेनेज विभाग में करोड़ों रुपये के घोटाले में पुलिस द्वारा बनाये गए आरोपी अभय राठौड़ का है जिनकी पत्नी ने कोर्ट में थाना प्रभारी ओर डीसीपी की लिखित शिकायत की है । शिकायतकर्ता ने जिस थाना प्रभारी की शिकायत की है और 5 करोड रुपए रिश्वत लेने की आशंका जताई है। वहीं इस मामले की जांच करने में जुटे हुए हैं।  

Lalluram.com इन्वेस्टिगेशन स्टोरी पार्ट 4ः करोड़ों के घोटाले की जांच अधूरी, हनी ट्रैप मामले के अधिकारी के खिलाफ जारी हुआ था विभागीय जांच के आदेश

फरियादी शालिनी राठौर की शिकायत के बाद थाना प्रभारी ने बयान के लिए शालिनी राठौर को नोटिस जारी किया। जिसमें खुद जांच अधिकारी बयान लेने की बात कहते नजर आ रहे हैं।  अब सवाल खड़ा होता है कि जिसकी शिकायत हुई है वहीं अगर जांच करेगा तो कैसे दोषी पाया जा सकता है। हालांकि इस पूरे मामले में थाना प्रभारी विजय सिसोदिया से जब बात की तो उनका कहना है पुराने मामले में शिकायत की थी। जिसकी नगर निगम ने 2022 में ही जांच कर ली है। हमने उन जांच को मंगवाया है शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में क्या कुछ लिखा था पढ़िए है आप….

प्रार्थीनी के पति एवं अन्य नगर निगम के सीवरेज एवं ड्रेनेज विभाग के उपयंत्री, सहायक यंत्री, कार्यपालन यंत्री आदि को दिनांक 18/04/2024 को एफआईआर क्रमांक 134 / 2024 दर्ज करने के बाद दो घंटे पुलिस थाने में बिठाकर एवं आतंकित करने की शिकायत दिनांक 22/04/2024 को पुलिस आयुक्त, इन्दौर महानगर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस उपायुक्त, इन्दौर महानगर (पूर्व) श्री मनोज श्रीवास्तव को शिकायत प्रस्तुत की है। जिससे थाना प्रभारी विजयसिंह सिसोदिया एवं सी.एस.पी. पंकज पाण्डे अत्यधिक क्रोधित होकर प्रार्थीनी के पति के विरूध्द निरोध में लिये अपराधियों से बयान लेकर उनके साथी अपराधी भादवि की 468, 471, 474/120-बी / 34 का अपराधी नामित कर इन्दौर नगर निगम के आर्थिक घोटालों में सम्मिलित उच्च पदस्थ अधिकारियों को करोड़ों रूपये अवैध धन संग्रहित कर देने हेतु विवश करने की। 

दुर्भावना से भी प्रार्थीनी के पति को अपराधी बनाकर सभी घोटालों का मास्टर माइंड होने के समाचार विभिन्न समाचार पत्रों में पंकज पाण्डे द्वारा प्रकाशित करवाये जा रहे है। उसे भगोड़ा बताकर रूपये 10,000 / – का इनाम भी घोषित किया है। ताकि मुख्य अपराधी अधिकारियों को बचाकर प्रार्थीनी के पति को आरोप पत्र में आरोपी बनाकर अन्य अपराधियों के अपराध छिपाए जा सके।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H