रायपुर- सटिक और धारदार खबरों से महज तीन महिने के भीतर प्रदेश के लोगों की जुबान पर छा जाने वाले न्यूज वेब पोर्टल लल्लूराम डाॅट काॅम की आज आफिसियली लांचिंग की गई. मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने लल्लूराम डाॅट काॅम के न्यूज वेब पोर्टल की लाॅचिंग की. सीएम हाउस में हुए कार्यक्रम में ये वेब पोर्टल लांच की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि-

आज लल्लूराम डाॅट काॅम को रिलीज करते हुए मुझे खुशी हो रही है. बेहद कम समय में प्रदेश के लोगों के बीच यह बेहद लोकप्रिय हुआ हैं. इस न्यूज पोर्टल में समसामयिक, राजनीतिक, प्रशासनिक समेत विभिन्न विषयों पर सटिक कमेंट होते हैं, अच्छे लेख होते हैं, चुभते सवाल उठाए जाते हैं.  मैं अपनी ओर से लल्लूराम डाॅट काॅम को शुभकामनाएं देता हूं.

छत्तीसगढ़ में वेब मीडिया में क्रांति करने वाले लल्लूराम डाॅट काॅम की लोकप्रियता का आलम यह है कि महज तीन महिने के भीतर ही वेबसाइट ने 2 लाख 50 हजार से ज्यादा यूनिक यूजर्स बनाए हैं. यूनिक यूजर्स यानी हर रोज वेब पेज पर आने वाले लोगों की संख्या है. लल्लूराम डाॅट काॅम के फेसबुक पेज पर 1 लाख 19 हजार 679 पेज लाइक्स आ चुके हैं. वेबसाइट के यू ट्यूब लिंक पर अपलोड किए जाने वाले वीडियो फुटेज देखने वालों की भी संख्या लाखों में हैं.

लल्लूराम डाॅट काॅम ने एक्सक्लूसिव न्यूज कंटेट प्रोवाइडर वेबसाइट के तौर पर तेजी से अपनी साख कायम की है. छत्तीसगढ़ ही नहीं, मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्रप्रदेश समेत देश के दूसरे राज्यों में भी वेबसाइट पढ़ने वालों की बड़ी संख्या हैं. इसके अलावा अमेरिका, फिलीपिंस, सऊदी अरब, यूनाइटेड किंगडम, कुवैत, कतर, थाईलैंड, नेपाल, सिंगापुर, कनाडा, इंडोनेशिया, ब्राजील, आस्ट्रिया, जर्मनी, हांगकांग, जापान, ओमान समेत दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी जोर शोर से पढ़ा जाता है. विदेशों में रहने वाले भारतीयों की रूचि भी लल्लूराम डाॅट काॅम में हैं. खासतौर पर ऐसे विदेशी जिनकी जड़ें छत्तीसगढ़ से जुड़ी हुई है.

लल्लूराम डाॅट काॅम छत्तीसगढ़ का सबसे तेजी से बढ़ता न्यूज पोर्टल है. यही वजह है कि कम समय में पाठकों का भरोसा लल्लूराम डाॅट काॅम  ने कायम किया है.

न्यूज वेब पोर्टल की लांचिग कार्यक्रम में सीएम के संयुक्त सचिव मुकेश बंसल, जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो, सीएम के ओएसडी अरूण बिसेन, लल्लूराम डाॅट काॅम के चेयरमेन नमित जैन, डायरेक्टर देवेंद्र मिश्रा, संपादक मनोज सिंह बघेल, जनरल मैनेजर इस्माइल गफूर समेत वेबसाइट मैनेजमेंट से जुड़े तमाम सहयोगी शामिल थे.

देखे वीडियो- 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QUAVWeN6shk[/embedyt]