रायपुर. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के चुनाव के लिए मतदान शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय शेष है. चुनाव में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम सोशल मीडिया में #VoterIDChallenge चला रहा है, जिसमें न केवल आम मतदाता बल्कि खास मतदाता भी जुड़े रहे हैं.
इस कड़ी में अबकी बार पुलिस अधिकारी जुड़े हैं. रायपुर एसएसपी आरिफ शेख #VoterIDChallenge से जुड़ते हुए देश की बेहतर तरक्की के लिए अपने मताधिकार का जरूर उपयोग करने की अपील कहते हुए कहा कि मतदान के लिए 11 पहचान पत्रों में से किसी भी एक का इस्तेमाल किया जा सकता है.
#VoterIDChallenge को लेने वाले दूसरे पुलिस अधिकारी पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल हैं. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम के अभियान की प्रशंसा करते हुए सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया में ‘मैं हूं जागरूक मतदाता, शत-प्रतिशत मतदान है इरादा’ जताते हुए #VoterIDChallenge, #lalluram, #LetIndiaNoteYouVote के साथ इस कैंपेन में साथ में शामिल होने की अपील की है.