कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र ने कैंपेन की जमकर की तारीफ

मुंगेली,(बांकी). लोकतंत्र के महापर्व पर Lalluram.com के शत प्रतिशत मतदान कैंपेन से प्रभावित होकर मुंगेली जिले के बांकी गांव की समाज सेवी संस्था होलहाबाग नवयुवक समिति ने लोगों को वोट डालने के प्रति जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. गांव के लोग इकठ्ठा होकर मतदाताओं को माला पहनाकर औऱ तिलक लगाकर उनका स्वागत कर रहे हैं. भारी संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.

Lalluram.com के अभियान से प्रेरित होकर पूरे गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां पर अलग-अलग तरीकों से मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

महिलाओं को पुष्प गुच्छ देकर मतदान करने पर सम्मानित किया गया है, पुरुष मतदाताओं को तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया इसके अलावा मतदान करने वाले सभी मतदाताओं का मुंह मीठा भी कराया गया है. समिति के इस प्रयासों से मतदाताओं में अच्छा खासा असर दिख रहा है और लोग बढ़-चढ़कर वोट डालने घर से निकल रहे हैं.

कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र ने कैंपेन की जमकर की तारीफ

इस खबर को पढ़ने के बाद मुंगेली कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र बाकी पहुंचे और उन्होंने यहां के युवाओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जमकर सराहना की है. कलेक्टर ने बाकी गांव के युवाओं के साथ सेल्फी ली और युवाओं की तारीफ करते हुए कहा की इस तरह अभियान चलाने से गांव में बेहतर वातावरण का निर्माण होगा।।