अमित पांडेय, डोंगरगढ़। धर्मनगरी डोंगरगढ़ में खुलेआम चल रहे अवैध सट्टा पट्टी कारोबार पर आखिरकार पुलिस की सख्ती शुरू हो गई है. लल्लूराम डॉट कॉम पर बीते दिनों डोंगरगढ़ में फलते-फूलते सट्टे के कारोबार और पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए खबर प्रकाशित की थी. खबर के सामने आते ही जिले की कमान संभाल रहीं तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने तत्काल लेते हुए डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह को लाइन अटैच कर दिया है.

संबंधित खबर : Video Viral: दिन में ‘कल्याण’, रात में ‘राजधानी’: यहां खुलेआम फल-फूल रहा सट्टे मटके का अवैध कारोबार

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, उपेंद्र शाह को उनके वर्तमान पद से हटाकर रक्षित केंद्र, राजनांदगांव भेजा गया है. वहीं डोंगरगढ़ थाने की नई जिम्मेदारी मोहरा चौकी प्रभारी संतोष कुमार जायसवाल को सौंपी गई है. आदेश 28 अक्टूबर से तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. यह कार्रवाई प्रशासनिक दृष्टि से तो अहम है ही, साथ ही पुलिस की जवाबदेही को भी मजबूत करती दिख रही है.

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में डोंगरगढ़ क्षेत्र में सट्टा-पट्टी के अवैध कारोबार को लेकर कई शिकायतें सामने आई थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रही थी. इसी बीच लल्लूराम डॉट कॉम ने पूरे मामले को उजागर किया, जिसके बाद पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने बिना देर किए कदम उठाया.

एसपी की कार्यशैली से सटोरियों में खौफ

अंकिता शर्मा अपनी सख्त कार्यशैली और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने पहले ही स्पष्ट किया था कि जिले में किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डोंगरगढ़ में थाना प्रभारी के तबादले के साथ उनका यह संदेश एक बार फिर साफ हो गया है कि अपराध या ढिलाई पर अब किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. अंकिता शर्मा के इस त्वरित एक्शन से एक तरफ जिले के पुलिस महकमे में हलचल है. वहीं, सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों में भी खौफ नजर आ रहा है. लोग अब उम्मीद जता रहे हैं कि इस सख्त कदम के बाद धर्मनगरी डोंगरगढ़ में कानून का राज और मजबूत होगा.