नितिन नामदेव, रायपुर. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह रायपुर पहुंचे और धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से Exclusive बातचीत की. संजय सिंह ने छत्तीसगढ़ में आप की मजबूती पर जानकारी दी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंदूर वाले बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री के शरीर में सिंदूर नहीं नौटंकी बह रही है. उनका यह बयान शर्मनाक है. सिंदूर का मजाक उड़ा रहे हैं. सिंदूर के नाम पर वोट की राजनीति कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर संजय सिंह ने कहा कि धमतरी में दुबली गांव है. वहां पर डॉक्टर राम मनोहर लोहिया की प्रतिमा का अनावरण था. डॉक्टर मनोहर ने जमीन के अधिकार को लेकर लड़ाई लड़ी थी. अभी 18 गांव के लोगों को पट्टे मिले हैं. उसी के तहत उन्होंने खुद से चंदा इकट्ठा करके लोहिया जी की प्रतिमा को लगाई है. उनके कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ आया हूं.
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी कहां पर है?
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को लेकर संजय सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी को सीट देना या नहीं देना जनता का काम है. यहां पर आप मजबूत संगठन की निर्माण की ओर हम बढ़ रहे हैं. संदीप पाठक का गृह राज्य है. पढ़े लिखे योग्य व्यक्ति हैं. उनके नेतृत्व में पार्टी छत्तीसगढ़ में अच्छा काम करेगी और आगे बढ़ेगी.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल पंजाब के प्रभारी हैं, इस पर क्या कहेंगे?
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पंजाब के प्रभारी हैं. इस पर संजय सिंह ने कहा, प्रभारी बनाना उनके पार्टी का निर्णय है. वे वहां जाकर काम कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ का मॉडल उन्होंने क्या इस्टैबलिस्ड किया है? आप जल, जंगल, जमीन एक पूंजीपति को फायदा पहुंचाने के लिए दे रहे हैं. यह सारे सवाल उठा रहे हैं.
मार्च 2026 तक क्या नक्सल समाप्त होगा ?
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता हूं. आप नक्सलवाद को खत्म कीजिए अच्छी बात है, लेकिन आर्थिक नक्सलवाद जो छत्तीसगढ़ पर थोप रहे हैं इसका क्या मतलब है. आर्थिक नक्सलवाद के रूप में जंगल काट रहे हैं. प्राकृतिक संसाधनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आयरन, कोयला, जमीन पर आपकी नजर है, जो आर्थिक नक्सलवाद का जाल आप बढ़ा रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ में यहां के लोगों के लिए ठीक नहीं है. यहां के भविष्य के लिए ठीक नहीं है.


जल, जंगल, जमीन पर आप उठाती है सवाल : संजय सिंह
उन्होंने कहा, मैंने तो दिल्ली में छत्तीसगढ़ के जल, जंगल और जमीन को लेकर सवाल उठाया है. मेरा अपना मानना है कि जनता के हित में प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल होना चाहिए. राज्य की तरक्की और विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों का विकास होना चाहिए. यहां के मिनिरल रिसोर्स अगर पूरी तरीके से प्राइवेट कंपनियों, प्रधानमंत्री के दोस्त का कब्जा होता रहेगा, उनके नाम पर आप सब कुछ कर देंगे तो यह छत्तीसगढ़ के हित में नहीं है.
सीजफायर भारत के साथ मजाक और खिलवाड़
संजय सिंह ने कहा, सीजफायर भारत के स्वाभिमान और सम्मान के साथ एक बहुत बड़ा मजाक और खिलवाड़ था, जो प्रधानमंत्री ने ट्रंप के दबाव पर किया. दोनों देशों के बीच सीजफायर कराया गया. पाकिस्तान के साथ उसका कोई व्यापार नहीं है. उसका जो भी व्यापार है हिंदुस्तान के साथ है. अडानी के साथ है. अडानी के साथ रिश्वतखोरी का मामला अमेरिका में चल रहा है. ट्रंप के एडमिशन से रिश्वतखोरी का मामला वापस लेना 10 मई की घटना है. वह कह रहे है कि हमने व्यापार बंद करने की धमकी दी. मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं. अपने दोस्त के लिए देश के स्वाभिमान के लिए सौदा तो नहीं कर दिया. इसका जवाब प्रधानमंत्री को देना चाहिए. यह भी अफसोसजनक बात है. दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थ व्यवस्था और उसका सीज फायर अमेरिका डिक्लेयर करें. इससे ज्यादा शर्मनाक बात क्या हो सकती है.?
उन्होंने कहा, जब हमारी सेना बहादुरी के साथ पाकिस्तान से मुकाबला कर रही थी. POK पर कब्जा कर सकती थी. 9 आतंकी ठिकानों को मिटा सकती है. 21 आतंकी ठिकानों की जानकारी उनके पास थी. बालिकिस्तान के स्थान से बांग्लादेश को अलग किया जा सकता था. ऐसे समय में सीजफायर डिक्लेयर करना यह बड़ा सवालिया निशान है. प्रधानमंत्री को बताना चाहिए ट्रंप ने क्यों दबाया बनाया था.?
PM मोदी के सिंदूर वाले बयान को संजय सिंह ने बताया नौटंकी
संजय सिंह ने कहा, पीएम के शरीर में नौटंकी बह रही है. इसके अलावा कुछ नहीं बह रही है. प्रधानमंत्री लाइट, कैमरा, एक्शन, के हीरो विलेन सभी हैं. बहुत अच्छे से मालूम है किस चीज की मार्केटिंग की जा सकती है और कैसे बचा जा सकता है. भारत के प्रधानमंत्री की ओर से यह बयान शर्मनाक है. ऐसे समय में जब हमारी बहनों पर पहलगाम में जो सिंदूर उजड़े थे. चार खूंखार आतंकवादी घूम रहे हैं. उन्हें मारा नहीं गया. उन्हें मौत के घाट नहीं उतारा गया. सरकार ने सभी को बताया कि ऑपरेशन जारी है. उसको कैश करने के लिए रेलवे की टिकट पर अपनी फोटो लगवाई थी. बड़े-बड़े होडिंग और पोस्टर पूरे देश भर में लगाया गया. उसमें अपने देश में सेना की ड्रेस पहने चश्मा लगा लिया, आप सेना अध्यक्ष हैं क्या, या एयरफोर्स के अधिकारी हैं. आप ब्रिगेडियर हैं. करनल हैं. आप क्या हैं. आप भारत के प्रधानमंत्री हैं. आप इस प्रकार का ड्रामा करते हैं. आपकी हंसी पूरी दुनिया में होती है. आप कह रहे हैं हमारे शरीर के नसों में गर्म सिंदूर बह रहा है. यह आप उनके सिंदूर का मजाक उड़ा रहे हैं. उनके सिंदूर के नाम पर वोट की राजनीति कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की तिरंगा यात्रा और कांग्रेस की संविधान बचाव यात्रा पर संजय सिंह ने कहा, मैं तिरंगा यात्रा का विरोधी नहीं हूं. आप तिरंगा यात्रा जब निकाल रहे हैं तो उन सवालों का जवाब देंगे. आप बताएंगे ट्रंप ने किसका व्यापार बंद करने की धमकी दी, जिसके आधार पर अपने सीजफायर कर दिया. आपमें POK लेने की प्रतिबद्धता थी. वह कहां चले गए. आपने कहा था जान चली जाएगी, लेकिन POK को वापस लेंगे. आपने सीजफायर क्यों किया. इसे बताइए. तिरंगा यात्रा के दौरान अभी वह चार आतंकवादी कहां है. उन पर कार्रवाई आप करेंगे या नहीं यह बताइए. यह सारे सवाल है. इसका जवाब उन्हें देना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में चल रही वक्फ बोर्ड की कार्यवाही को लेकर संजय सिंह ने कहा, जिस बिल का जिक्र कर रहे हैं उसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है. वक्फ के जेपीसी में मैं था. यह गैर संवैधानिक कानून है. गैर संवैधानिक इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान नहीं बनाया है. संविधान डॉ भीमराव अंबेडकर ने बनाया है. उसमें क्या लिखा हुआ है. अनुच्छेद 25 से लेकर 29 तक यह साफ तौर पर लिखा हुआ है. इस देश के रहने वाले अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोगों को अपनी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूजा-अर्चना इबादत प्रेयर करने की आजादी होगी. धार्मिक संपत्तियों को लेने की आजादी होगी. यह हमारा संवैधानिक अधिकार है. इसको मोदी जी कैसे ले सकते हैं. वक्फ का जो अधिकार है, जो कानून है, जो मोदी जी लेकर आए हैं वह गैर संवैधानिक कानून है.
आगामी समय में आप की क्या है रणनीति ?
आगामी समय में आप की रणनीति पर उन्होंने कहा कि हमारे राज्य सांसद है. संदीप पाठक का यह गृह राज्य है. बहुत अच्छे संगठनकर्ता हैं. पढ़े-लिखे योग्य व्यक्ति हैं. गोपाल साहू हमारे प्रदेश के अध्यक्ष हैं. सूरज उपाध्याय हैं. तमाम लोग हैं यह सारे लोग अच्छे ढंग से संगठन को चला रहे हैं. मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में कुछ बड़े मुद्दे उठाकर संघर्ष करेंगे और पार्टी संगठन को बढ़ाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें