अहमदाबाद। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर पर आखिरकार मुहर लग गई है. स्मृति ईरानी को गुजरात का सीएम नहीं बनाया गया है. सियासी हलकों में स्मृति को सीएम बनाए जाने की अटकलें जोरों पर थी. लल्लूराम डॉट कॉम ने दिल्ली में स्थित अपने विश्वस्त सूत्रों के हवाले से पहले ही बता दिया था कि स्मृति ईरानी को गुजरात का नया सीएम नहीं बनाया जाएगा. बल्कि विधायक दल से सीएम चुना जाएगा.

आज हुई बैठक में विजय रुपाणी और नितिन पटेल की जोड़ी को वापस चुन लिया गया है. रुपाणी लगातार दूसरी बार प्रदेश के सीएम होंगे वहीं नितिन पटेल को उप मुख्यमंत्री चुना गया है. दोनों जोड़ियों को वापस रिपिट करने का फैसला आज हुई विधायक दल की बैठक में लिया गया. यह फैसला केन्द्रीय पर्यवेक्षक राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय और केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में हुआ.

रुपाणी राजकोट पश्चिम से चुनाव जीते हैं इससे पहले वे 7 अगस्त 2016 को मुख्यमंत्री के पद पर चुने गए थे.