रायपुर। कौशल्या माता मंदिर की पुताई कर दी भूपेश ने, सैकड़ों साल पुराना मंदिर है. भूपेश बघेल की कोई उपलब्धि नहीं. राम वन गमन पथ में एक रुपए भूपेश सरकार ने नहीं लगाया. नक्शा बनाने भर से नहीं हो जाता. पेपर में अपनी फोटो देकर वह खर्च करते हैं. कांग्रेस भेष बदल कर हिंदुत्व का चोला पहनना चाहती है, वहीं कांग्रेस भगवान राम के अस्तित्व पर शंका करती है, सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देती है. वही कांग्रेस कालनेमि की तरह राम-राम बोल रही है. यह बात डॉ. रमन सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम-न्यूज 24 के रेसिडेंट एडिटर आशीष तिवारी से खात बातचीत में कही.

विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं का चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है. पहले चरण के लिए दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आशीष तिवारी से खास बातचीत में कहा कि पूरे बस्तर से सरगुजा तक पूरे छत्तीसगढ़ में घूमने के बाद मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि राज्य में स्थिति स्पष्ट हो गई है. बीजेपी इस चुनाव में कांग्रेस से बहुत आगे हैं. स्पष्ट बहुमत के साथ राज्य में बीजेपी की सरकार बन रही है. मुद्दे स्पष्ट हैं. कांग्रेस की असफलता साफ है. जन घोषणा पत्र में किए वादे अधूरे हैं. पांच साल में भूपेश सरकार ने राज्य को अपराध ग्रस्त बना दिया.

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में सरकार आकंठ डूबी है. कोल से चारा और गौठान घोटाला करने वाली यह सरकार है. छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ भूपेश सरकार ने छल किया. 25 लाख 50 लाख रुपए की बोली सरकारी नौकरी में लगाई है. महादेव एप चलाने वालों को संरक्षण सीएम हाउस से मिलता रहा. अरबों रुपए का सट्टा घोटाला बताता है कि करप्शन कहां तक पहुंच गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी अपने मुद्दों को जनता तक पहुंचाने में सफल हुई है. 15 साल की सरकार को जनता ने देखा. कानून व्यवस्था देखी, भाईचारा देखा, प्रेम देखा. स्वर्णिम काल राज्य की जनता ने देखी है. सरकार बनने के बाद राज्य को विकास की पटरी पर दोबारा बीजेपी लेकर आएगी.

उन्होंने कहा कि जन घोषणा पत्र में कांग्रेस ने झूठ बोलकर जनता की आंख में धूल झोका, वोट लिया, सरकार बनाई, लोगों को छला गया. आज लोग पछता रहे हैं. लोग सरकार से बदला लेने के लिए तैयार है. बीजेपी ने जो विश्वास 15 सालों तक जनता का जीता था, उस पर खरी उतरेगी. युवा, महिला, मजदूर, हर किसी की सुध सरकार लेगी. बीजेपी के घोषणा पत्र में सारे मुद्दों को डाला जाएगा. अपराधियों पर कार्रवाई, पीएससी के भ्रष्टाचारियों को सजा, भ्रष्टाचार से निजात दिलाने जैसे वादे हम अपने घोषणा पत्र में करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 साल कभी धर्मांतरण की बात नहीं, लव जिहाद की बात नहीं है. शांति का दौर रहा. भूपेश सरकार के आने के बाद लव जिहाद के मामले सामने आए. सांप्रदायिक मामले बढ़े. कवर्धा में भगवा ध्वज को जूतों में कुचला गया. बिरनपुर में लव जिहाद के मामले में हत्या कर दी गई. भिलाई में हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने वाले युवक को मार डाला गया.

बिरनपुर की घटना को शर्मनाक बताते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति का इससे बड़ा उदाहरण नहीं मिल सकता. भुवनेश्वर साहू की हत्या के आरोपी आजादी के साथ घूम रहे हैं. पुलिस का संरक्षण उन्हें मिला. कांग्रेस सरकार के लोग परिवार से मिलने नहीं गए. ईश्वर साहू चुनाव मैदान में इसलिए है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके साथ अन्याय हुआ है. वह आग्रह कर रहा है कि सरकार बदले, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो, न्याय मिले. इसे लेकर ईश्वर साहू चुनावी मैदान में है.

राजनांदगांव विधायक ने कहा कि

उन्होंने कहा कि गंगाजल पर टैक्स लगाने का काम भूपेश ने किया. केंद्र के टैक्स लगाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. यह सारी गड़बड़ियां राज्य सरकार ने की. केंद्र सरकार के टैक्स लगाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. पांच साल तक भूपेश को ख्याल नहीं था. आचार संहिता लगने के बाद जाति जनगणना की बात ध्यान आती है. मुझे लगता है कि यह सिर्फ वोट की राजनीति है. कांग्रेस के स्थानीय विधायकों के खिलाफ जनता में नाराजगी है. विधायकों ने रेत माफियाओं को संरक्षण दिया, सट्टा-जुआ खिलाया. जनता का यह आक्रोश चुनाव में दिखेगा.

डॉ. सिंह ने कहा कि टीएस सिंहदेव की भूमिका कांग्रेस के उपेक्षा नेता के हैसियत की रही. उन्हें किनारा किया गया. उनके मन में आक्रोश भी है और नाराजगी भी. वक्त आने पर हम इसे देखेगे. जिन कांग्रेसी विधायकों की टिकट कटी, आज वह बगावत में उतर आए हैं. कई सीटों पर निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबर है. इसका लाभ बीजेपी को मिलेगा. छत्तीसगढ़ में बीजेपी का कोई भी नेता बाकी होकर चुनाव मैदान में नहीं आएगा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खुलेआम लूट की. 15 हजार करोड़ रुपए की लूट सरकार करेगी तो ईडी जैसी एजेंसियां सामने आती ही है. न्यायालय में ईडी ने 13 हजार पेज के दस्तावेज पेश किए हैं. अधिकारियों को छह-छह महीनों से जमानत नहीं मिली है. हम कहते हैं कि मुख्यमंत्री के पद में बैठा व्यक्ति खुलेआम भ्रष्टाचार का समर्थन करता है, तो ऐसे लोगों को जनता बदल दे. जिन राज्यों में भ्रष्टाचार होता है, वहां ईडी जाती है. छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों में ईडी के दबाव में भ्रष्टाचार पर लगाम भी लगी है.

रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में नगरनार को लेकर साफ कह दिया है कि यह आदिवासियों की संपत्ति है, इसे कोई नहीं छीन सकता. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नगरनार संयंत्र का निजीकरण नहीं होगा. जिम्मेदार पद पर बैठे नेता यदि कुछ कहते हैं तो फिर इससे जुड़े दूसरे सवाल खत्म हो जाते हैं. बीजेपी ने इस चुनाव को गंभीरता से लिया है. प्रधानमंत्री से लेकर केंद्रीय पदाधिकारियों तक. सब छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आ रहे हैं. सबके प्रयास से बीजेपी बहुमत का आंकड़ा छुएगी.

उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा में एक संदेश लेकर गए कि बीजेपी किन मुद्दों के साथ चुनाव में जा रही है. जनता का व्यापक समर्थन परिवर्तन को मिला. सांसदों को टिकट देने के सवाल पर कहा कि यह एक रणनीति का हिस्सा है. सभी चेहरे पुराने हैं. वरिष्ठ लोग हैं. चुनाव लड़ने का लंबा अनुभव है. नए-पुराने चेहरों को टिकट दिया है. 42 नए चेहरे आए हैं. पूर्व मंत्रियों को भी टिकट दिया गया है. इनके अनुभवों का लाभ पार्टी को मिलेगा.

देखिए पूरा इंटरव्यू: