रायपुर। विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट 9 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा. सरकार में आने के पहले बीजेपी ने राज्य की जनता से कई बड़े वादे किए हैं, जाहिर है उन वादों की बानगी बजट में नजर आएगी. बजट पेश करने के पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने लल्लूराम.काम से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि बजट पेश करने के पहले इसके पहलुओं को बताया नहीं जा सकता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि इस बजट से छत्तीसगढ़ के विकास की एक मजबूत नींव डलेगी. इसे भी पढ़ें : स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की सदन में बड़ी घोषणा, ‘आत्मानंद स्कूल अब कलेक्टर नहीं, शिक्षा विभाग चलाएगा’
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि जनता जनार्दन ने जिस आशा और विश्वास के साथ अपना जनादेश भाजपा को दिया है, ऐसे में यह उनका हक है कि वह सरकार से बेहतरी की उम्मीद करे. उन्होंने कहा कि हम कई बड़े फैसले लेकर आ रहे हैं. इन फैसलों में जनता का लाभ सर्वोपरि है. दिवालियेपन की कगार पर राज्य को छोड़कर कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई थी, उस राज्य की पहचान श्रेष्ठ वित्तीय प्रबंधन के रूप में होगी.
ओपी चौधरी ने कहा कि बजट तैयार करने में चार से पांच महीने लग जाते हैं, लेकिन हमें महज डेढ़-दो महीने ही मिले. इस वजह से ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. राज्य सरकार विकास के जिस एजेंडे पर काम करने की नियत रखती है, यह बजट उस पर आधारित होता. यह बजट राज्य का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेगा. राज्य के विकास की मजबूत नींव तैयार करने वाला बजट होगा.
इसे भी पढ़ें : सदन में अजय चंद्राकर का कांग्रेस पर हमला, कहा- ‘ये पहली सरकार थी, जो अपने ही राजस्व में डाका डालती थी’
वित्त मंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ को दिवालियापन की कगार पर धकेल कर चली गई है. कांग्रेस ने सरकार में रहते माफिया राज चलाया, जमकर भ्रष्टाचार किया. उन्होंने कहा कि जब भ्रष्टाचारियों की जेब में पैसा जाता है, तब सरकार के खजाने में कम राजस्व आता है. मगर गुड गवर्नेंस यही है कि एक ऐसा सिस्टम डेवलप किया जाए, जिससे भ्रष्टाचारियों की जेब के बजाए सरकार के खजाने में ज्यादा पैसा आए.
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य है कि पिछले पांच सालों में बने हुए सिस्टम को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया. कोयले के परिवहन के लिए दिया जाने वाला परमिट इसका उदाहरण है. पिछली बार सत्ता में कांग्रेस के आने के पहले परमिट का ऑनलाइन सिस्टम था, लेकिन सरकार में आने के बाद कांग्रेस ने 2020 में इस आनलाइन सिस्टम को खत्म कर आफलाइन कर दिया. इससे भ्रष्टाचारियों की जेब में ज्यादा पैसा गया और सरकार दिवालिया होने की कगार पर जा पहुंची.
इसे भी पढ़ें : आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा में पेश, वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- आंकड़ों से स्पष्ट है बीते साल धीमी रही छत्तीसगढ़ की विकास की रफ्तार…
ओपी चौधरी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में गुड गवर्नेंस लाना चाहते हैं. यकीनन एक दो साल हमारे लिए कठिन होगा, लेकिन अच्छे रिफार्म के साथ जब हम आएंगे, तब निश्चित रूप से राजस्व में बढ़ोतरी होगी. एक ईमानदार सिस्टम डेवलप होगा. इसके लिए हम टेक्नोलॉजी की मदद लेंगे. बेहतर टेक्नोलॉजी से जहां हम टैक्स नहीं भी बढ़ाएंगे, वहां भी टैक्स वसूली में वृद्धि होगी. नए रिफार्म के बूते हम राज्य के राजस्व को बेहतर करेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक