राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। हिरासत में लिए युवकों को गंजा कर जुलूस निकालने का मामला सामने आने के बाद SP ने कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर को लाइन अटैच कर दिया है।

बता दें कि मामला सयाजी गेट का है, जहां जश्न के दौरान विवाद हुआ और कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर से बहस के बाद उनकी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के नाम पर निर्दोषों को भी निशाना बनाया। एक मोमोज विक्रेता को बेरहमी से पीट दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लिए गए युवकों को गंजा कर उनका जुलूस निकाला। बताया जा रहा है कि उनमें से कई युवक मौके पर मौजूद भी नहीं थे।

जश्न, हिंसा और विवाद: पुलिस पर युवकों के साथ मारपीट और उत्पीड़न का आरोप, विधायक ने की SP से मुलाकात, जांच के आदेश

थाना प्रभारी से अभद्रता के मामले में नया मोड़: गुस्साए पुलिसकर्मियों ने की युवक की बेरहमी से पिटाई, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

भारत की जीत के जश्न के दौरान देवास में विवाद: आतिशबाजी कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे TI से अभद्रता, गाड़ी के कांच फोड़े

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H