धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। गर्भवती महिला और उसके बच्चे को घंटों इंतजार कराने वाले एंबुलेंस ड्राइवर का ट्रांसफर कर दिया है। लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी।
दरअसल, मामला भिंड जिले की मौ का है। जहां 21 अक्टूबर को रात 01:06 बजे पुष्पा देवी दिलीप सिंह कुशवाह को मौ हॉस्पिटल में बच्चा हुआ, लेकिन वह रो नहीं रहा था। एक-दो घंटे देखने के बाद डॉ रानी राठौर ने बच्चे को 03 बजे ग्वालियर रेफर कर हॉस्पिटल परिसर में खड़ी एंबुलेंस में जाने के लिए कह दिया। दिलीप सिंह ने नाम के शख्स ने हॉस्पिटल से जच्चा-बच्चा को एम्बुलेंस में बैठा दिया। लेकिन एम्बुलेंस चालक ने जाने से मना कर दिया। कम से कम 3 घण्टे तक बच्चा एंबुलेंस में लेटा रहा।
इस मामले में ड्यूटी डॉ. को कई बार अवगत कराया गया लेकिन फिर भी समस्या का कोई हल नहीं निकला। थक-हार कर दिलीप सिंह ने बच्चे को एंबुलेंस से बाहर निकाल कर समाजसेवी लोगों के जरिए भिण्ड जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को इससे अवगत कराया। तब जाकर वही एंबुलेंस 9 बजे उन्हें ग्वालियर छोड़ने गई और कमला राजा अस्पताल में बगैर एडमिट कराए उतार कर चला आया। आने के बाद उसने 108 के अधिकारियों को मनगढ़ंत कहानी बताते हुए कहा कि रास्ते में दिलीप ने गुंडे बुला लिए थे।
इस बीच 12 घंटे तक दूध न पीने के कारण बच्चे के किडनी में इन्फेक्शन पाया गया है। हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि मृत्यु भी हो सकती थी। इस मामले की शिकायत पी जी पोर्टल के माध्यम से की गई। आरोप है कि जिसमें विभाग के अधिकारी पीड़ित व्यक्ति पर दबाव बना रहे हैं। जबकि संबंधित अधिकारी एम्बुलेंस चालक और स्टाफ कर्मचारियों पर कोई कारवाही नहीं कर रहे थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक