अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मीडिया की ताकत और त्वरित प्रशासनिक कार्रवाई का एक बड़ा उदाहरण शहडोल जिले में सामने आया है। लल्लूराम डॉट काम की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और बाणसागर डैम के खोले गए 8 गेटों को तत्काल बंद कराया। इसके बाद सोन नदी के टापू में फंसे दर्जनों मवेशियों का सफल रेस्क्यू किया गया।
यह मामला शहडोल जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम सुखाड़ के पास सोन नदी का है, जहां बाणसागर डैम से छोड़े गए पानी के कारण नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। इन्हीं हालातों में करीब दो दर्जन मवेशी नदी के टापू में फंस गए थे, जो पिछले तीन-चार दिनों से भूखे-प्यासे नदी के बीचोंबीच फंसे हुए थे। जैसे ही इस मामले की खबर लल्लूराम डॉट काम पर प्रमुखता से प्रकाशित हुई, तुरंत ही प्रशासन ने संज्ञान लिया।
नदी के टापू में फंसे दो दर्जन से अधिक मवेशी: प्रशासन बेखबर, जनप्रतिनिधियों ने उठाई रेस्क्यू की मांग
गेट बंद होने से जलस्तर घटा और किया रेस्क्यू
जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने भी प्रशासन से डैम गेट बंद कर रेस्क्यू की मांग की थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डैम के 8 गेट बंद कर दिए गए। गेट बंद होने से जलस्तर घटा और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर फंसे सभी मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू के बाद पशुपालकों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और लल्लूराम डॉट काम का खबर प्रकाशन के लिए आभार जताया।
इंदौर में मिसाल बने कलेक्टर: आशीष सिंह ने अपनी सैलरी से भरी 22 बच्चों की फीस, ताकि न थमे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें