अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा। कटनी जिले के ढीमरखेड़ा मुख्यालय की ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बनगवां में बीते दो सप्ताह से गांव में लगा 25 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर जलने के कारण ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने मामले में बिजली कंपनी से लगातार संपर्क किया लेकिन 2 लाख से ज्यादा का बिल बकाया होने के कारण नया ट्रांसफार्मर नहीं लग पा रहा था। ग्रामीणों की समस्याओं को lalluram.com में प्रमुखता के साथ प्रकाशित कर कंपनी ध्यान आकर्षण करवाया था। खबर प्रकाशन के बाद कंपनी ने गांव में नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगवा दिया जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को मिली राहत
ग्रामीणों ने lalluram.com को धन्यवाद देते हुए बिजली कंपनी से जल्द से जल्द 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है क्योंकि 25 केवीए का ट्रांसफार्मर आए दिन लोड बढ़ाने के कारण खराब हो जाता है। इस संबंध में ढीमरखेड़ा विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिलराज डाबर ने बताया कि समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने के संबंध में समझाइश दी गई थी।
आधा बिल उपभोक्ताओं ने जमा करवाया
2 लाख 45 हजार तकरीबन 40 उपभोक्ताओं का बिल बाकी था जिसमें आधा बिल उपभोक्ताओं के द्वारा जमा करने के बाद बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया गया हैं। लोड बढ़ाने की शिकायत प्राप्त हुई है प्रयास किया जाएगा कि गांव में जल्द से जल्द 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


