कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। नगर निगम अधिकारी- कर्मचारी मारपीट मामले में निगम प्रशासन (corporation administration) ने बड़ा एक्शन (Big Action) लिया है। निगम कमिश्नर (corporation commissioner) ने सहायक संपत्ति कर अधिकारी (assistant property tax officer) को निलंबित कर दिया है और एक कर्मी को शोकॉज नोटिस जारी किया है। (lalluram Impact)

बता दें इस मामले को लल्लूराम डॉट काम ने प्रमुखता से प्रकाशन कर निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। लल्लूराम डॉट काम ने कल ही ” ग्वालियर में अवैध वसूली को लेकर मारपीट, नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी के बीच चले लात-घूसे, सतना में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़ी दोनों टीमें” शीर्षक से खबर प्रकाशन किया था।

Read More: VIDEO: ग्वालियर में अवैध वसूली को लेकर मारपीट, नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी के बीच चले लात-घूसे, सतना में फुटबॉल मैच के दौरान आपस में भिड़ी दोनों टीमें

खबर प्रकाशन के बाद निगम हरकत में आया। नगर निगम कमिश्नर किशोर कन्याल ने सहायक संपत्ति कर अधिकारी योगेंद्र श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है, वहीं निगमकर्मी जीतेंद्र सिंह कुशवाहा को शोकॉज नोटिस जारी किया है। संपत्तिकर उपायुक्त केशव सिंह चौहान को मामले की जांच सौंपी गई है। तीन दिन में मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।

Read More: टॉवेल का टुकड़ा और लाल बाइक ने खोला राज: 92 साल की महिला से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, महिला आयोग की अध्यक्ष ने की थी गिरफ्तारी की मांग

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus