संजीव शर्मा, कोंडागांव। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को बांटने के लिए भेजी गई गई संविधान की किताबें लाइब्रेरी में धूल खा रही थी. इन किताबों को बांटने में शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही कोताही को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से एक दिन पहले उठाया था. इस पर अब विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए किताबों को स्कूलों को भेजना शुरू कर दिया है.
छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम ने हाई और हायर सेकंडरी स्कूल में बांटने के लिए एक साल पहले संविधान की किताब भेजी थी. लेकिन सालभर से विभाग के जिम्मेदारों ने इसे बांटने के लिए कोई जहमत नहीं उठाई. इस पर लल्लूराम डॉट कॉम के खबर प्रकाशित होने के एक दिन बाद ही जिम्मेदार सक्रिय हो गए. जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले भर के संकुल समन्वयक के माध्यम से स्कूली बच्चों तक संविधान की किताबें पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व शिक्षा मंत्री ने संदेश दिया था कि इस किताब के प्रकाशन होने से हमारे नौनिहालों को संविधान के बारे में बताया जा सकेगा और बच्चे पढ़कर संविधान के बारे में जानेंगे और एक अच्छे नागरिक बन पाएंगे. लेकिन मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का संदेश जिम्मेदारों तक पहुंचा नहीं नतीजतन इन किताबों को सालभर से ग्रंथालय में धूल खाने के लिए छोड़ दिया गया था.
बीआरसी रामलाल नेताम ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि आपके खबर प्रकाशन के बाद हमारी जानकारी में यह बात आई है. जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन पर समस्त किताबें जिले के स्कूलों में संकुल समन्वयकों के माध्यम से बांटी जा रही हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक