रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम ने लगातार जेम पोर्टल से होने वाली सरकारी खरीदी का मुद्दा उठाया था. इस मामले को लेकर आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सचिवों और विभागाध्यक्षों की मैराथन बैठक में अधिकारियों को दो टूक कहा कि जेम पोर्टल से होने वाली शासकीय खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सड़कों के सुधार और रखरखाव पर दिया जोर

प्रदेश के कई जिलों में लगातार खराब सड़कों का मामला सामने आया था. इस मामले में हाईकोर्ट ने भी संज्ञान लिया है और जल्द ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए थे. इस मामले में सीएम साय ने सचिवों की मैराथन बैठक में सुगम आवागमन के लिए सड़कों के सुधार और रखरखाव पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाएं, लेकिन गुणवत्ता से समझौता नहीं होनी चाहिए.

लोगों की समस्याओं को धैर्य से सुनकर करें निराकरण

मैराथन बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि आमजन की समस्याओं को धैर्य से सुनकर निराकरण करें. समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली से शासन के कामकाज में पारदर्शिता बढ़ी है.

मंत्रालय में एक दिसंबर से लागू होगी बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस

मुख्यमंत्री साय ने एक दिसम्बर से मंत्रालय में अधिकारियों के लिए बायोमैट्रिक्स अटेंडेंस लागू करने के निर्देश दिए. साथ ही पूंजीगत व्यय से जुड़े कार्यों में गति लाने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

नए मुख्य सचिव के आते ही हुई पहली बड़ी प्रशासनिक बैठक

नए मुख्य सचिव के आते ही पहली बड़ी प्रशासनिक बैठक बुलाई गई थी. बैठक में मुख्य सचिव विकासशील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह सहित सभी विभागों के सचिव और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे.