अजय सूर्यवंशी, जशपुर। जशपुर के बादलखोल अभ्यारण्य के आसपास 6 गांवों में हाथियों के उत्पात बढ़ जाने पर लल्लूराम डॉट काम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया. क्षेत्रों में हाथियों के हमले से लोगों की जान चली गई, घरों को क्षतिग्रस्त और फसल को भी बरबाद कर दिया. इन घटनाओं से ग्रामीणों ने काफी आक्रोश जताया था. अब इस पर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल ने इस पर संज्ञान लिया है. कलेक्टर ने वन अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. जिसके बाद वन अमला सतर्क हो गया है.
हाथियों के उत्पात के मामले बढ़ जाने के बाद अब बादलखोल और जशपुर वन मंडल के कर्मचारियों ने रात्रि गस्त बढ़ा दिया है. इसके साथ ही ग्रामीणों को सतर्क भी किया जा रहा है.
बादलखोल अभ्यारण्य के अधिकारी का मुख्यालय अम्बिकापुर में होने के कारण उनके वनकर्मियों द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही थी. इस लापरवाही को लेकर कलेक्टर ने वन अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई है. जिसके बाद आज से अभ्यारण के कर्मचारियों ने रात्रि गस्त शुरू कर हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी है. साथ ही आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है.