पवन दुर्गम, बीजापुर। मलेरिया से तोयनार पोटाकेबिन में अध्ययनरत छात्र प्रमोद कुड़ियाम की मौत को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. लल्लूराम में इसे प्रमुखता से उठाए जाने के बाद कलेक्टर ने पोटाकेबिन अधीक्षक सुशील हेमला को तत्काल निलंबित कर दिया है.

बता दें कि जिले के तोयनार पोटाकेबिन में रहकर पढ़ाई कर रहे पापनपाल निवासी प्रमोद कुड़ियाम की मलेरिया से मौत हो गई थी. लल्लूराम ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित होने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलीयार ने मृतक परिजनों से मुलाकात करने के बाद कलेक्टर को ज्ञापन दिया था.

ज्ञापन में मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने के साथ इलाज में लापरवाही बरतने वाले अधीक्षक पर कार्रवाई की भी मांग की गई थी. प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद कलेक्टर ने पोटाकेबिन अधीक्षक सुशील हेमला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें : बड़ी ख़बर : बस्तर में मलेरिया मुक्त अभियान के बीच मलेरिया पीड़ित आदिवासी छात्र की मौत, परिजनों का आरोप- समय पर नहीं मिला इलाज