पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है. दंतेवाड़ा जिले के गीदम धान खरीदी केंद्र में किसानों से हर बोरे में एक किलो अधिक धान खरीदने के मामले प्रभारी पर गाज गिर गई है. खबर प्रकाशित होने के एक घण्टे के भीतर ही कलेक्टर दीपक सोनी ने गीदम धान खरीदी केंद्र प्रभारी विजेंद्र ठाकुर को कार्य में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दिया है.
इस संबंध में दंतेवाड़ा एसडीएम प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि अभी तत्काल में केंद्र प्रभारी की सेवा समाप्त कर दी गई है. इसके साथ ही पूरे मामले जांच शुरू कर दी गई है, जो भी दोषी है, उन सभी पर जांच के बाद बड़ी कार्रवाई की जाएगी. केंद्र प्रभारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सहकारी समिति सेवा नियम 2018 की कण्डिका के तहत कार्रवाई की गई है.
बता दें कि जिले के गीदम धान खरीदी केंद्र प्रभारी विजेंद्र ठाकुर, लैम्प्स मैनेजर आलोक ठाकुर किसानों की धान तौलाई में कांटा मारकर हर बोरे में एक-एक किलो अधिक धान खरीद रहे थे. राज्य सरकार ने प्रति बोरे मानक वजन 40 किलो धान भर्ती निर्धारित किया है. लेकिन गीदम केंद्र में तौल कांटे पर 41 किलो सीधे किसानों से धान खरीदी जा रही है. जबकि किसानों को पैसा 40 किलो के हिसाब से ही दी जाएगी. जांच में भी बोरे से धान अधिक पाया गया.