सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। दाउ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस के लिए आने वाले मरीजों के परिजनों से बाहर से दवाई के साथ सामान मंगाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन ने वेंडर पर एक माह के बिल में 10 प्रतिशत कटौती कर जुर्माना लगाया है. साथ ही दूसरी बार गलती होने पर टेंडर निरस्त करने की चेतावनी दी गई है.

लल्लूराम डॉट कॉम ने दाउ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डायलिसिस के लिए आने वाले मरीज के परिजनों से बाहर से दवा के साथ ग्लब्स और सर्जिकल सामान मंगाए जाने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने पूरे घटना को लेकर वेंडर और डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा था.

हॉस्पिटल अधीक्षक शिप्रा शर्मा ने बताया कि जैसे जानकारी मिली कि डायलिसिस विभाग की बीमारियों से बाहर से दवा, ग्ल्बस, पट्टी और सर्जिकल सामान मंगाया जा रहा है, तत्काल बायोमेड एलएलपी प्राइवेट लिमिटेड डायलिसिस सर्विसेस डीकेएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिक जाँच के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वेंडर के मासिक भुगतान पर 10% का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर अगली बार कोई शिकायत आई तो टेण्डर निरस्त कर दिया जाएगा.

अधीक्षक ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण के मुताबिक़ वेंडर आशीष अटकरी ने सामान सप्लाई नहीं की थी, जिसकी वजह से वे बाहर से सामान मंगा रहे थे. वहीं वेंडर का कहना है कि भुगतान समय पहले नहीं हो रहा था इसलिए सामान लाने में थोड़ा देरी हुई. अब भुगतान समय पर हो रहा है तो लेट लतीफी माफ़ नहीं होगी. चेतावनी दी गई है अगर सामान नहीं है तो एक हफ़्ता पहले हमें सूचित करने को कहा गया है. इस संबंध में वेंडर आशीष अटकारी से संपर्क करने पर उन्होंने पल्ला झाड़ हुए फ़ोन डिसकनेक्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें : स्पेशल रिपोर्ट : डीकेएस अस्पताल में मरीजों से लूट, डॉक्टर महंगे दवा और सर्जिकल किट मंगा रहे बाहर से, परिजनों ने कहा- गरीब है इसलिए यहां आए, और अब…