अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है। सतना जिले में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया था। जिसमें एम्बुलेंस में ऑपरेशन के बाद महिलाओं को भेड़ बकरियों की तरह भर कर ले जाया जा रहा है। मामले में अब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलके तिवारी ने कार्रवाई करते हुए जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर को सेवा से पृथक कर दिया गया।

माफ करो महामहिम-महाराज! किसानों के ‘लाडले’ नहीं हैं शिवराज! : कांग्रेस ने केंद्रीय कृषि मंत्री पर साधा निशाना, PCC चीफ जीतू ने सोशल मीडिया पर किए व्यंग

इसके साथ ही सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। मामले में बीएमओ कोठी डॉ. अल्का माहुले और जिला 108 एम्बुलेंस के सुपरवाइजर से जानकारी लेने एवं जांच के दौरान पाया गया कि, जननी सुरक्षा योजना एम्बुलेंस का ड्राइवर बिना अनुमति के कोठी के तीन-चार एलटीटी के मरीज एवं उनके परिजन को बैठाकर आशा कार्यकर्ता के कहने पर उनको घर छोड़ने के लिए जाने वाला था।

मदिरा प्रेमियों के टूटे दिल! डेढ़ करोड़ की शराब पर पुलिस ने चलावाया रोड रोलर, देखें Video

जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर की गलती पाई जाने पर उसको सेवक से हटा दिया गया है। साथ ही 108 एम्बुलेंस के सुपरवाइजर को निर्देश दिए है कि गाड़ी अपनी लोकेशन पर रहे और प्रोटोकॉल के अनुसार जब जानकारी कॉलर द्वारा दी जाए तभी वाहन किसी पेशेंट को लेने अथवा छोड़ने के लिए जाए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m