सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में प्रवेश को लेकर लोगों में उत्साह नहीं होने की खबर के बाद स्कूल शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारियों को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी स्कूल के सभी क्लासों की एक-एक सीट को भरने की हिदायत दी गई है.

लोक शिक्षण संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेज़ी माध्यम स्कूल में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिया गया है. जो ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं, उनके लिए ऑफ़लाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए सभी ज़िलों के स्कूल कमेटी को आदेश जारी किया गया है.

उन्होंने बताया कि जो पूर्व में संचालित आठवीं तक के अंग्रेज़ी स्कूल के सभी बच्चों को इसी स्कूल में भर्ती कराने की ज़िम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों को दी गई है. आगामी दिनों में दिए आदेश का पालन को लेकर समीक्षा की जाएगी.

Read more : Class 12 Board Exam to be Announced at the Earliest, Said Union Education Minister 

ग़ौरतलब है कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी में प्रवेश का दौर जारी है, लेकिन कई ज़िलों के स्कूल में अब तक खाता भी नहीं खुला है. इस ख़बर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद संचालक जितेंद्र शुक्ला ने जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक कर निर्णय लिया है.

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में प्रवेश का बुरा हाल, दर्जन भर स्कूल में नहीं खुला खाता…