रोहित कश्यप , मुंगेली। मुंगेली जिले में एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम न्यूज की खबर का बड़ा असर हुआ है, जहां सदियों से अंधेरे में डूबे परिवार के घर में रौशनी बिखर गई और घर में रौशनी पाकर यह परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं.

जी हां, मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा के नवागांव जैत में उमाशंकर का परिवार कई दशकों से अंधेरे में जीवन जी रहा था. इस परिवार ने गरीबी के कारण बिजली बिल का भुगतान करने में सक्षम नहीं होने के कारण घर में कभी बिजली का कनेक्शन ही नहीं लगवाया, जबकि पूरे गांव और खुद उनके घर के बाहर में बिजली का कनेक्शन गया है. घर के बाहर बिजली का खम्बा लगा होने के बाद भी आज तक घर मे उजाला नहीं हो सका.

इस परिवार की स्थिति को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिस पर कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर ने समाजिक सरोकार की इस खबर को संज्ञान लेते हुए बिजली लगवाने और इस बिजली का बिल को गोद लेने का संकल्प लिया था. अपने संकल्प को पूरा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर ने घर के लिए बिजली की व्यवस्था कर हर एक कमरे में बल्ब और पंखे की व्यवस्था की. यही नहीं आने वाले बिजली बिल का भुगतान वो हर महीने करेगी.

उमाशंकर के परिवार की बेटी का सपना था कि जब भी उसका विवाह हो घर बिजली से रौशन घर में हो. जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर की पहल ने केवल शादी ही नहीं बल्कि हमेशा के लिए इस घर को रौशन कर बेटी के सपने को पूरा किया है. यही नहीं बेटी की मांग पर उन्हें एक मोबाइल फोन भी दिया है.

परिवार के मुखिया उमाशंकर खुशी-खुशी बताते हैं कि बेटी लेखनी ने उनके घर को जगमगा दिया है. वहीं बेटी शितलेश का कहना है कि जो मांगा था वह पूरा हो गया. वह अब बिजली का उपयोग करेगी. परिवार वालों के अनुरोध पर घर में बिजली कनेक्शन लगने के बाद लेखनी चन्द्राकर ने बिजली के स्विच को चालू कर घर मे फैले अंधेरे को दूर कर प्रकाशमान किया. लेखनी चन्द्राकर ने इस कार्य को करने पर हुई हृदय से खुशी का जिक्र करते हुए लल्लूराम डॉट कॉम को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें