सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। वाड्रफनगर विकासखंड के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खराब चावल को खपाए जाने का मुद्दा लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता के साथ उठाया था. इस बात की जानकारी होने पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकानों में रखी खराब चावल की बोरियों को जब्त तक सैंपल जांच के लिए भेजा है.

वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत बसंतपुर में शासकीय उचित मूल्य की दुकान में रखें 52 बोरी खराब चावल को खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब्त करने के साथ सैंपल लेकर लैब टेस्टिंग के लिए भेजा. वहीं बुढाडाँड़ और ओदारी की दुकानों में रखे खराब चावल के पूरे लाट को एसडीएम ने बदल कर नया भिजवाया. विभाग ने करीबन 90 हजार का खराब चावल जब्त किया.

खबर जिससे मची हलचल…

यह क्या! चेयरमैन ने इधर मांगी जांच रिपोर्ट और उधर अधिकारी राशन दुकानों में खपाने लगे सड़ा चावल, लोगों ने लेने से किया इंकार…