रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बार फिर से असर (Lalluram Impact) हुआ है. 102 महतारी एक्सप्रेस में ड्राइवरों की भर्ती पर ‘कैम्प’ संस्था उनसे डिपॉजिट मनी लिया जा रहा था. जिसे लल्लूराम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसपर संज्ञान लिया और महतारी एक्सप्रेस के लिए चयनित ड्राइवरों से ली गई सिक्योरिटी डिपॉजिट ‘कैम्प’ संस्था को वापस करने के निर्देश दिए. जिसपर ‘कैम्प’ संस्था ने सभी ड्राइवरों से लिए गए डिपॉजिट को वापस किया है.
बता दें कि प्रदेश में 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा का परिचालन विगत 29 सितंबर से नई संस्था ‘कैम्प’ द्वारा किया जा रहा है. ‘कैम्प’ से अभी सभी जिलों में कुल 250 एम्बुलेंस का परिचालन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने 102 महतारी एक्सप्रेस सेवा के लिए नई एम्बुलेंस के संचालन के लिए निविदा जारी की गई थी. कैम्प नामक निजी संस्था को 102 के संचालन का कार्य सौंपा गया है. यह एक निजी कंपनी है और इसे ड्राइवर, EMT इत्यादि नियुक्त का अधिकार स्वतंत्र रूप से है.
स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में विभिन्न माध्यमों से संस्था द्वारा एम्बुलेंस चलाने के लिए ड्राइवरों के चयन के दौरान सिक्योरिटी के रूप में राशि जमा कराने की बात आई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए संचालनालय, स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संस्था को अभ्यर्थियों से ली गई सिक्योरिटी डिपॉजिट वापस करने के निर्देश दिए गए थे. संस्था ने गुरुवार को चयनित सभी 250 अभ्यर्थियों से ली गई सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि उनके खातों में ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से वापस कर दी है.
पूर्व निजी कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों ने कैम्प कंपनी में सभी कर्मचारियों को कार्य में रखने की मांग बीते बुधवार को संचालक स्वास्थ सेवायें से की थी. इस संबंध में डायरेक्टर हेल्थ ने कैम्प कंपनी को नौकरी देने के एवज में सिक्योरिटी डिपाजिट तत्काल ऑनलाइन ट्रांसफर / वापस करने का निर्देश दिया था, जिसका पालन कैम्प कंपनी ने कर दिया है. कंपनी को कड़े शब्दों में निर्देश दिया गया है कि किसी भी कर्मचारी से सुरक्षा निधि नहीं लेगा। इसे यह भी समझाईश दी गई कि पुराने एजेंसी के साथ कार्यरत कर्मियों को योग्यता अनुसार कार्य में रख सकता है, उसने आश्वासन् भी दिया है कि योग्यता अनुसार स्वतंत्र रूप से दक्ष कर्मियों को कार्य में रख सकता है. निजी कंपनी भविष्य में सिक्युरिटी डिपाजिट नहीं लेगा और यदि कैम्प के द्वारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति की जाती है तो कड़ी कार्यवाही हिदायत दी गई है.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें