रवि गोयल, जांजगीर-चाँपा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा स्तरीय दौरे के बीच जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम रगजा में पंचायत सचिव की मनमानी की खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रकाशित की थी. खबर पर तत्काल संज्ञान लेते हुये जांजगीर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सचिव दुर्गाचरण जायसवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
जांजगीर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि लल्लूराम डॉट कॉम वेब पोर्टल पर प्रकाशित खबर “महीनों से नहीं खुला पंचायत का ताला, सचिव ने घर पर बना डाला कार्यालय” पर कार्यालयीन अधिकारियों द्वारा मौका पर जांच किये जाने पर उक्त प्रकाशित खबर सही होना प्रतिवेदित किया है.
ग्राम पंचायत सचिव दुर्गाचरण जायसवाल का उक्त कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं वरिष्ठ अधिकारियों की आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है. इस पर पंचायत सचिव का कृत्य छग पंचायत (आचरण) नियम 1998 के विपरीत होने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में ग्राम पंचायत सचिव का मुख्यालय सक्ती जनपद पंचायत कार्यालय निर्धारित किया जाता है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
इसे भी पढ़ें : VIDEO : महीनों से नहीं खुला पंचायत का ताला, सचिव ने घर में बना डाला कार्यालय, काम के लिए भटक रहे ग्रामीण मुख्यमंत्री का कर रहे इंतजार…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें