सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. स्थानीय छोड़ दूसरे प्रदेश के कलाकारों को प्रश्रय देने और जमीन से जुड़े लोक कलाकारों के स्थान पर अधिकारियों की पत्नियों को मंच प्रदान करने वाले प्रदेश के संस्कृति विभाग की कार्यप्रणाली को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विभाग में मची भर्राशाही को संज्ञान में लेते हुए विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि लल्लूराम डॉट कॉम लगातार कमीशनखोरी और अधिकारियों की मनमानी की ख़बर प्रकाशित किया है, जिसके आधार पर सोमवार को समीक्षा कर की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मामले में दोषी पाए जाने पर अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पिछली सरकार में हुई गड़बड़ियों का भी हिसाब-किताब किया जाएगा.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने मंत्रियों को भी दरकिनार कर अपनी मनमानी करते हुए अधिकारियों की पत्नियों और बेटियों के साथ-साथ दूसरे प्रदेश के कलाकारों पर मेहरबानी दिखाई थी. वहीं सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति देने वाले स्थानीय कलाकारों को सालों बाद भी भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. इसके लिए बाकायदा एक बैनर तक संचालक अनिल साहू ने कार्यालय में टंगवाकर रख दिया था. इस संबंध में लल्लूराम डॉट कॉम ने दस्तावेजों के साथ संस्कृति विभाग की गड़बड़ियों को उजागर किया था.

इसे भी पढ़िए : EXCLUSIVE : अधिकारियों की पत्नियों पर संस्कृति विभाग मेहरबान, छत्तीसगढ़िया कलाकारों को वर्षों से नहीं हुआ भुगतान, इस विभाग में मंत्री सिर्फ नाम के होते हैं !