सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। नर्स भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी उजागर करने के बाद आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियों को राहत मिली है. लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए भर्ती सेवा को एक माह के लिए आगे बढ़ाई गई है.

दरअसल, 812 नर्सों की होने वाली भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी को तीन दिन में 11,000 अभ्यार्थियों का सत्यापन कर दबाने की कोशिश जा रही थी. इसके विरोध में अभ्यर्थियों ने आंदोलन शुरू कर दिया था. लल्लूराम डॉट कॉम में इस पर प्रमुखता के खबर प्रकाशित किए जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के साथ इंटरनल डिपार्टमेंटर इंक्वारी शुरू कर दी है.

नर्सिंग यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया कि भर्ती में जमकर गड़बड़ियां की जा रही है. 11, हज़ार अभ्यार्थियों का सत्यापन 2-3 दिन में कर दिया गया है. जो पात्र थे, उसे अपात्र कर दिया गया, और जो अपात्र हैं, उसको पात्र कर दिया जा रहा है. जो गड़बड़ियां की गई है, उस पर लीपापोती कर भर्ती को समेटने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम के हस्तक्षेप के बाद स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लिया और 31 मई को भर्ती का अंतिम दिन को एक माह के लिए आगे बढ़ाया गया है.

इसके साथ ही जिन 10 बिंदुओं में शिकायत की गई है, उस पर जाँच करने के बात अधिकारियों द्वारा की जा रही है. यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने लल्लूराम डॉट कॉम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके हस्तक्षेप के बाद योग्य अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा और अयोग्य लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. साथ ही गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो, इसलिए हम धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.