रायपुर। रायपुर जिले पिछले लगभग 15 साल से पदस्थ पटवारी शिव कुमार साहू पर आखिरकार कार्रवाई हो गई है. ‘नए साल का पहला काम है… कुछ करवाओंगे नहीं’ कह कर रिश्वत मांगने वाले पटवारी को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है. इस खबर को लल्लूराम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

संबंधित खबर : … और पटवारी रिश्वत लेते कैमरे में कैद, कहा था- नया साल का पहला काम है… कुछ करवाओंगे नहीं

इसके अलावा पटवारी को रिश्वत के पैसे देते हुए का वीडियो लल्लूराम को उपलब्ध कराया गया है. जिसमें उक्त पटवारी पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है.

बता दें कि उक्त पटवारी शिव कुमार साहू अभी सोनडोंगरी में पदस्थ था, जिसके चार्ज में गोगांव भी था. काम करने के बाद पटवारी शिव कुमार साहू ने व्यापारी को फोन किया और रिश्वत की मांग की थी. लेकिन अब पटवारी की करतूत पैसा लेते हुए कैमरे में कैद हो गई. रिश्वत के लिए पटवारी ने 5 जनवरी को सुबह करीब 10 बजे फोन किया था.

पटवारी इतना बेखौफ था कि रिश्वत की रकम अपने हल्के के अलावा जहां का इसे चार्ज मिला है उसको भी बिना किसी झिझक मांगने से पीछे नहीं हटा, उक्त बातचीत की रिकार्डिंग के साथ व्यापारी ने लल्लूराम को पटवारी को रिश्वत की रकम देते हुए वीडियो भी उपलब्ध कराया था, लेकिन नाम न छापने की शर्त पर.

इस संबंध में पटवारी शिव साहू का कहना था कि वे पिछले 25 दिन से पटवारी ऑफिस में नहीं बैठे है, और उन्होंने किसी से पैसे नहीं लिए. लेकिन इस बातचीत के बाद उन्होंने पुनः फोन किया और निवेदन किया कि लल्लूराम ये खबर न प्रकाशित करें और रिश्वत की ये रकम काफी छोटी है. लेकिन लल्लूराम में खबर प्रकाशित होने के बाद एसडीएम ने निलंबन की कार्रवाई की है.