योगेश पाराशर, मुरैना। पुलिस की गाड़ी के साथ अवैध हथियार लेकर रील बनाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश युवक का शहर के प्रमुख मार्गों पर से जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाश युवक नारा लगा रहा था ‘जुर्म करना पाप है और पुलिस हमारी बाप है’।
बता दें कि जिले के महुआ थाना क्षेत्र के खुर्द गांव के बीहड़ में 16 मार्च को दंगल का आयोजन हुआ था। दंगल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का रास्ता नहीं होने पर पुलिस ने बीहड़ में गाड़ी खड़ी कर दी। इसी दौरान आरोपी युवक ने अवैध हथियार लहराते हुए पुलिस वाहन के सामने गाने के साथ (रील) वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। मामले को लेकर लल्लूराम डॉट काम ने “ऐसा दुस्साहस: बीहड़ में हथियार लहराते पुलिस की गाड़ी के सामने बनाई रील, सोशल मीडिया पर किया वायरल” शीर्षक से समाचार का प्रकाशन कर शासन और पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। खबर प्रकाशन के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश युवक ने रील पर गाना लगाया था कि नायक नहीं मै हूं खलनायक,, और सरकार अपनी है।
ऐसा दुस्साहस: बीहड़ में हथियार लहराते पुलिस की गाड़ी के सामने बनाई रील, सोशल मीडिया पर किया वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें