बलरामपुर। जिले के धमनी रेंज अंतर्गत खैर पेड़ की अवैध कटाई के मामले में लल्लूराम की खबरों का बड़ा असर हुआ है. आपको बता दें कि सुंदरपुर गांव के आस-पास तस्करों के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध रूप से कटाई की गई खैर लकड़ियों का भंडारण किया गया था. लल्लूराम डॉट कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद वन विभाग का अमला सक्रीय हुआ और मौके पर तबाड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी.

बता दें कि आज सुंदरपुर गांव से लगे जंगल में लावारिस रूप से इधर उधर पड़ी खैर लकड़ियों को वन अमले में जब्त किया है. हालांकि इस पूरे मामले में लकड़ी किसके द्वारा काटी गई है और और इसके पीछे किसका हाथ है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. इस मामले में धमनी रेंज के रेंजर अजय वर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि सुंदरपुर के नर्सरी में लगभग 10 ट्रैक्टर लकड़ी लावारिस रूप में जब्त की गई है. वहीं आसपास के कुछ अन्य जगहों से भी लड़कियों को वन विभाग ने बरामद किया है. यह लकड़ी राजस्व की भूमि से कटी है. लिहाजा, फॉरेस्ट विभाग द्वारा राजस्व विभाग को भी पत्र लिखकर इसकी जानकारी दे दी गई है.

इस पूरे मामले में सबसे हैरान कर देने वाली बात है कि अवैध रूप से काटी गई लकड़ियां कई दिनों तक ऐसे ही खुले में पड़ी हुई थी, लेकिन किसी का इसपर ध्यान न नहीं गया. जब मीडिया ने इस बात को उठाया तब जाकर वन विभाग ने कार्रवाई की और लकड़ियों को जब्त किया. बहरहाल, अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामले में राजस्व और फॉरेस्ट विभाग किस तरीके की जांच करती है, या फिर केवल लकड़ियों को जब्त कर मामले को बंद कर दिया जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H