शिवम मिश्रा, रायपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से हैंड सेनेटाइजर और मॉस्क की मांग अचानक ही बढ़ गई है. मौके का फायदा उठाते हुए दवाई दुकान संचालक इन चीजों को अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक कीमत पर बेच रहे हैं. इनकी कीमत पर नियंत्रण सात की सजा तय किए जाने के बाद भी मेडिकल दुकान संचालक बेपरवाह नजर आ रहे हैं.

मॉस्क और हैंड सेनिटाइजर की बढ़ी कीमतों को लेकर मिल रही लगातार शिकायत के बाद लल्लूराम डॉट कॉम की टीम मेडिकल दुकानों की पड़ताल करने के लिए निकली. मेडिकल दुकानों में एक ही मॉस्क और हैंड सेनेटाइजर की कीमत एमआरपी से अलग-अलग मिली. किसी भी दुकान में एमआरपी पर कोई भी हैंड सेनेटाइजर और मॉस्क बेचते संचालक नजर नहीं आए.

 

लल्लूराम डॉट कॉम की टीम राजधानी के महादेव घाट रोड स्थित मेडिकल दुकानों में पहुंची. पड़ताल करने पर पाया कि 3 रुपए में मिलने वाला मॉस्क 30 रुपए में, तो 25 रुपए वाला मॉस्क 300-400 रुपए में बेच रहे हैं. मनमानी कीमत को लेकर पूछने पर मेडिकल दुकान के कर्मचारी साफ कहते हैं कि पहले कोरोना नहीं था, अब कोरोना की वजह से शॉर्टेज है इसलिए अधिक कीमत ले रहे हैं. मॉस्क की तरह हैंड सेनेटाइजर को भी अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है.

 

लल्लूराम डॉट कॉम का स्टिंग 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-8q5s9uNQek[/embedyt]

 

                                                                        लल्लूराम डॉट कॉम का स्टिंग