रवि गोयल, जांजगीर-चांपा. सक्ती में हरेठी गांव में छुपाए गए कालेधन चोरी मामले में रोज कुछ ना कुछ नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में अब सट्टा किंग की मुश्किलें बढ़ने वाली है. क्योंकि अब सट्टा किंग ED के रडार पर है. लल्लूराम.कॉम के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इन सब को आईटी अब आगे की कार्रवाई के लिए ईडी को सौंपने की तैयारी में है. सट्टा किंग के ठिकाने से रेड के दौरान आईटी के अधिकारियों को सेकड़ों की संख्या में (मोबाइल, लेपटॉप, आधुनिक नेटवर्किंग डिवाइस) सहित कई नेटवर्किंग गेजेट मिले थे. आईटी की रेड के दौरान सक्ती के सट्टा किंग ने अपने रिश्तेदार के घर में रखे कालेधन और सोना को हरेठी गांव में उसके कर्मचारी के घर ठिकाने लगाया था. जहां से सट्टा किंग का माल साफ हो गया. जिसे पुलिस ने खोजा था.

पूरे मामले में आईटी की बनी हुई है नजर
लल्लूराम.कॉम को सूत्रों से जानकारी मिली है कि, इस पूरे घटनाक्रम पर आईटी की टीम नजर बनाए हुए है और इस मामले में आईटी के अधिकारियों ने भी जांच शुरू कर दी है. क्योंकि आईटी के छापेमारी के दौरान सट्टा किंग ने अपने रिश्तेदार की मदद से पैसे छिपाए थे और पुलिस का इस मामले में उसकी मदद करना आईटी विभाग के अधिकारी इसको लेकर नाराज चल रहे हैं. इस मामले में हो सकता है कि आईटी विभाग पुलिस विभाग को नोटिस जारी भी जारी कर सकती है.

मामले से जुड़े लोगों का जल्द रायपुर आ सकता है बुलावा

जिस प्रकार पूरा मामला तूल पकड़ रहा है और आईटी और ईडी की इस मामले में एन्ट्री की बात सामने आ रही है. जल्द ही आईटी विभाग के अधिकारी मामले से जुड़े हुए लोगों को रायपुर पूछताछ के लिए बुला सकते हैं. मामले में शिकायतकर्ता दुकानदार और गांव के सरपंच और पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी से भी पूछताछ हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-