लल्लूराम के पाठकों को जानकारी देते हुए ये खुशी हो रही है कि आपका अपना लल्लूराम डॉट कॉम अब देश के टॉप 10 मीडिया हाउस में शामिल हो गया है. Similar Web के मई 2024 माह के आंकड़ों से ये जानकारी मिली हैं कि लल्लूराम Country Rank (News & Media Publisher’s In India) में 10 वें स्थान पर हैं. लल्लूराम ने मई माह में 65 रैंक से सीधे 10 वें स्थान पर 55 दिग्गज मीडिया हाउस को पछाड़कर ये मुकाम हासिल किया है और ये उपलब्धि पाठकों के भरोसे और लल्लूराम की पूरी टीम की कड़ी मेहनत के बिना संभव नहीं थी.
इतना ही नहीं Global Rank में भी लल्लूराम ने पूरी दुनिया के 10 हजार 253 दिग्गज मीडिया हाउस को पछाड़ा है और मई माह में लल्लूराम डॉट कॉम की Global Rank 802 है.
क्या है सिमिलर वेब ?
सिमिलरवेब (SimilarWeb) वो वेबसाइट है जो दुनियाभर की विभिन्न वेबसाइटों और ऐप्स पर उपयोगकर्ताओं के ट्रैफ़िक का विश्लेषण करती है. ये वेबसाइट विभिन्न वेबसाइट का डेटा कई अलग-अलग स्रोतों से एकत्र भी करती है और उसे अपने प्लेटफार्म में स्थान देती है और इसके माध्यम से हर व्यक्ति अपनी वेबसाइट का एनालिसिस कर सकता है.
कई राज्यों में फैला है लल्लूराम का नेटवर्क
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शुरू हुआ लल्लूराम आज मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों तक अपनी पैठ बनाने में सफल रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम पंजाब, गुजरात, ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड की भी खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करता है.
इतना ही नहीं लल्लूराम अब अलग-अलग भाषाओं में भी अपने पाठकों तक न्यूज पहुंचाने की तैयारी कर रहा है. इसकी शुरूआत लल्लूराम गुजराती से हो चुकी है. इसके अलावा लल्लूराम अंग्रेजी में भी अपने पाठकों तक न्यूज पहुंचाता है.