1) अगले हफ्ते से किसानों को राजस्थान सरकार देगी कर्जमाफी का प्रमाणपत्र

राज्य में सहकारी बैंकों के पात्र किसानों को उनके फसली कर्ज माफ होने के प्रमाण पत्र इसी सप्ताह, सात फरवरी से दिए जाएंगे. राज्य सरकार ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे को लेकर आठ फरवरी से जेल भरो आंदोलन करने वाली थी. मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने रविवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सभी संभागीय आयुक्तों व जिला कलेक्टरों के साथ बैठक की और कर्ज माफी प्रमाण-पत्र वितरण शिविरों के संबंध में दिशा निर्देश दिए.

2) भगोड़ा विजयमाल्या अब जल्द लाया जाएगा भारत, ब्रिटेन सरकार ने दी मंजूरी

भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को भारत लाए जाने का प्रयास कर रही भारत सरकार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. विजय माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन के गृह विभाग ने मंजूरी दे दी है. खबर के अनुसार, ये मंजूरी आज ही दी गई है. भारत के लिए इसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पिछले कुछ समय से लगातार माल्या का प्रत्यर्पण कराने का प्रयास कर रही थी.

3) विपक्षी पार्टियों ने की ईवीएम से वीवीपैट मशीनों की पर्ची का मिलान करने की मांग

विपक्षी दलों के नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव में ईवीएम की विश्वसनीयता का हवाला देते हुये मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से ईवीएम मशीनों के मतों का 50 प्रतिशत वीवीपैट मशीनों की पर्ची से मिलान कराने की मांग की है. कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे और अहमद पटेल सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को अरोड़ा से मुलाकात कर उन्हें इस आशय का एक ज्ञापन सौंपा. इस पर लोकसभा और राज्यसभा में 23 विपक्षी दलों के नेताओं ने हस्ताक्षर कर आयोग से 50 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का ईवीएम के मतों से मिलान करने की साझा मांग की है.

4) अन्ना हजारे से मिले राज ठाकरे, बोले क्यों फालतू में दे रहे हैं अपनी जान

मनसे प्रमुख राज ठाकरे और जल पुरुष के नाम से प्रख्यात राजेंद्र सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से सोमवार को मुलाकात की और उनके अनशन को समर्थन दिया. हजारे केंद्र में लोकपाल और महाराष्ट्र में लोकायुक्त की तत्काल नियुक्ति की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं और शिवसेना ने भी उन्हें पूरा समर्थन देने की बात कही है. मनसे नेता और हजारे ने यादव बाबा मंदिर परिसर के एक बंद कमरे में 20 मिनट तक बैठक की. बैठक के बाद ठाकरे ने हजारे के प्रदर्शन स्थल पर मौजूद सभा को संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर देश को धोखा देने एवं अपनी ही पार्टी के चुनावी घोषणापत्र को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, मैंने अन्ना से अपील की है कि वह इस बेकार सरकार के लिए अपने जीवन का बलिदान नहीं दें. मैंने उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके किसी वादे पर भरोसा नहीं करने को कहा है.

5) धोनी ने लगाई आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग, अच्छे प्रदर्शन का मिला ईनाम

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक मारने वाले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की सोमवार को जारी ताजा रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर आ गए हैं. यह दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज अब बल्लेबाजों की रैकिंग में 17वें स्थान पर आ गया है. धोनी ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में क्रमश: 51, नाबाद 55 और नाबाद 87 रनों की पारी खेली थी. उनके इस प्रदर्शन ने भारत को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने में मदद की.

6) मौनी अमावस्या पर कुंभ में दो करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

मौनी अमावस्या पर सोमवार को दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां कुम्भ मेले में गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक एक करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था और रविवार रात्रि 12 बजे से सोमवार सुबह सात तक एक करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि सोमवती अमावस्या होने की वजह से स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रात से ही मेला क्षेत्र में डटे हुए हैं.

7) पाकिस्तानी नेता ने कश्मीर मुद्दे का हल न निकलने के लिए मुशर्रफ को ठहराया जिम्मेदार

कश्मीर मुद्दे पर रास्ता नहीं तलाश पाने के लिए पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ जिम्मेदार थे क्योंकि सरकार की अनुमति के बगैर उन्होंने करगिल अभियान की शुरुआत कर दी, जिससे भारत के साथ वार्ता टूट गई और नवाज शरीफ सरकार गिर गई. तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक निकट सहयोगी ने यह बात कही. पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज के नेता और सीनेटर परवेज राशिद ने मीडियाकर्मियों से कहा कि शरीफ और भारतीय नेतृत्व कश्मीर मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे और भारतीय नेतृत्व इसके समाधान के लिए तैयार था, लेकिन मुशर्रफ ने वार्ता को तोड़ने और शरीफ सरकार को अपदस्थ करने के लिए करगिल अभियान छेड़ दिया.

8) आईडीबीआई बैंक का नाम होगा एलआईसी बैंक, निदेशक मंडल ने नाम बदलने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

आईडीबीआई बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक का नाम बदलने का प्रस्ताव किया है. एलआईसी के बैंक के अधिग्रहण के बाद इसका नाम बदलकर एलआईसी आईडीबीआई बैंक या एलआईसी बैंक रखने का प्रस्ताव किया गया है. पिछले महीने भारतीय जीवन बीमा निगम ने आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया. इसके साथ देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने बैंक क्षेत्र में कदम रखा.

9) जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किया तीखा हमला, कहा, मोदी सीबीआई तो बघेल पुलिस का कर रहे हैं बेजा इस्तेमाल

छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत जोगी ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। जिस तरह नरेंद्र मोदी राजनीतिक सीबीआइ का दुरुपयोग कर रहे हैं उसी तरह भूपेश बघेल पुलिस तंत्र का दुरुपयोग राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की राजनीतिक हत्या के प्रयास के लिए कर रहे हैं। अपने कुप्रयास में न तो मोदी ही सफल होंगे और न ही भूपेश। कारण कि केंद्र व राज्य में किसी व्यक्ति का नहीं कानून व संविधान का राज चलता है।

10) स्वदेशी आंदोलन के प्रणेता राजीव दीक्षित की संदिग्ध मौत की होगी 9 साल बाद जांच, भिलाई में हुई थी संदेहास्पद मौत

विदेशी उत्पादों के खिलाफ आंदोलन चलाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले भारत स्वाभिमान आंदोलन के तत्कालीन राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राजीव दीक्षित की संदिग्ध मौत की जांच फाइल फिर से खुलने वाली है। आंदोलन से जुड़े कुछ लोगों की शिकायत के बाद पीएमओ ने छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। स्वदेशी उत्पादों के प्रणेता रहे राजीव दीक्षित की मौत 29 नवंबर 2010 की रात में भिलाई के अपोलो बीएसआर अस्पताल में हुई थी। दीक्षित 29 नवंबर 2010 को स्वदेशी उत्पादों के प्रचार के लिए दुर्ग जिले के प्रवास पर थे। अविभाजित दुर्ग जिले बेमेतरा तहसील में स्वदेशी उत्पादों पर व्याख्यान देने के बाद वह भिलाई आ रहे थे।