• मनमोहन सिंह के बाद अब राहुल गांधी की जिंदगी पर बनेगी फिल्म

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर भी फिल्म बनाई जा रही है. ये फिल्म उनके जीवन पर केंद्रित होगी. इस फिल्म का नाम ‘माई नेम इज रागा’ होगा. निर्देशक रुपेश पाल ने कहा, “फिल्म का मकसद न तो राहुल का महिमामंडन करना है और न ही उनका रहस्य हटाना है. यह एक ऐसे इंसान की कहानी है, जिस पर हास्यास्पद हमला किए गए और उसने फिर किस तरह से वापसी की.’

…………………..

  • पश्चिम बंगाल में तृणमूल विधायक की गोली मारकर हत्या

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पश्चिम बंगाल के कृष्णागंज से विधायक सत्यजीत बिस्वास आज (शनिवार) सरस्वती पूजा के एक कार्यक्रम में थे. वह मंच से उतर ही थे, इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

………………………….

  • प्रधानमंत्री ने अरुणांचल प्रदेश को दी 4 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में 4000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली कई योजनाओं का उद्घाटन किया और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की नींव रखी. मोदी ने होल्लोंगी में ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे की नींव रखी और लोहित जिले के तेजू में एक पुन:संयोजित :रेट्रोफिटेड: हवाई अड्डे का उद्घाटन किया.

उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के लिए एक नए दूरदर्शन चैनल ‘डीडी अरुण प्रभा’ का उद्घाटन भी किया. प्रधानमंत्री ने 110 मेगावाट पारे पनबिजली संयंत्र देश को सौंपा.

……………………………….

  • दो बच्चों से ज्यादा वाले लोग न लड़ सके चुनाव, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में डाली याचिका

सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर उससे यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया है कि राजनीतिक दल दो बच्चे के नियम का पालन करें. इसमें मांग की गई है किदो से अधिक संतान वाले उम्मीदवार चुनाव मैदान में नहीं उतारें. इसके लिए बकायदे प्रावधान बने.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस याचिका को सुनवाई के लिए अगले हफ्ते सूचीबद्ध की जा सकती है. उसमें दो बच्चे के नियम को सरकारी नौकरियां, सहायता एवं सब्सिडी के लिए अनिवार्य शर्त घोषित करने तथा प्रदेश स्तरीय या राष्ट्रीय दल की मान्यता की शर्त से संबंधित कानून में उपयुक्त बदलाव की भी मांग की गई है.

…………………………….

  • गालियों और मारधाड़ से भरपूर फिल्म सोनचिड़िया को मिला ए सर्टिफिकेट

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) यानी सेंसर बोर्ड को एक नजर में कोई फिल्म पसंद आ जाए, तो उसके निर्माताओं को लगता है कि ‘वैतरणी’ पार हो गई. जी हां, सुशांत सिंह राजपूत की आने वाली फिल्म ‘सोनचिड़िया’ के साथ भी ऐसा ही हुआ है. सेंसर बोर्ड को यह फिल्म पसंद तो आई, लेकिन कई बदलावों के साथ. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को A सर्टिफिकेट यानी वयस्क फिल्मों का टैग देकर मंजूरी दी है.

………………………….

  • आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा आखिरी टी-20

भारतीय टीम रविवार को सेडन पार्क में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में उतरेगी तो उसकी नजरें इस लंबे दौरे का अंत एक और ऐतिहासिक जीत के साथ करने पर होगी. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड आने से पहले आस्ट्रेलिया का दौरा किया और वहां टेस्ट तथा वनडे सीरीज जीत कर इतिहास रचा. इसके बाद टीम न्यूजीलैंड आई और अब वह एक और इतिहास रचने के मुहाने पर है. भारतीय टीम अगर रविवार मैच जीत जाती है तो यह न्यूजीलैंड की जमीन पर उसकी पहली टी-20 सीरीज जीत होगी.

………………………………….

  • 24 घंटे में मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ पुलिस अधिकारियों के तबादले

मध्य प्रदेश सरकार ने  पिछले 24 घंटे में पुलिस महकमे में भारी फेरबदल करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 34 अधिकारियों सहित 221 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिये। आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम एवं शनिवार सुबह मध्य प्रदेश गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में 34 आईपीएस एवं 187 राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।

…………………………………………

  • अमित शाह ने कहा, अगर कांग्रेसी ठग सत्ता में आए तो रोक देंगे देश का विकास

भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगामी लोकसभ चुनाव में ‘ठग्स’ सत्ता में आ गए तो, भारत की वृद्धि में कमी आएगी और विकास की गति बेपटरी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार वर्ष 2014 से देश के ‘विकास को नई दिशा’ दे रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव देश के भविष्य का निर्णय करेगी.

…………………………………………….

  • कोलकाता पुलिस आयुक्त से आज फिर सीबीआई करेगी पूछताछ

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से चिटफंड घोटाला मामले में यहां आठ घंटे पूछताछ की. उनको पूछताछ के लिए फिर रविवार को पेश होने को कहा गया है. उधर, तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद कुणाल घोष भी सीबीआई के समन पर शिलांग आ चुके हैं. कुणाल घोष को शारदा और रोज वैली चिटफंड घोटालों में 2013 में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उनको 2016 में कलकत्ता उच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिली थी.

…………………………………………

  • छत्तीसगढ़ से सटे राज्यों की सीमा होगी सील, चुनावों को देखते हुए फैसला

लोकसभा चुनाव के दौरान शराब, हथियार व सीमा से अधिक कैश को रोकने छत्तीसगढ़ से लगी ओडिशा, झारखंड की सीमा पर 17 चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। शनिवार को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में हुई इंटर स्टेट बैठक में तीनों राज्यों के कलेक्टर एसपी व प्रतिनिधि शामिल हुए। शांति पूर्ण चुनाव व सुरक्षा व्यवस्था के लिए संयुक्त मानिटरिंग सिस्टम बनाकर बार्डर से निगरानी करने का फैसला किया गया है।