- स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल में नेशनल प्रतियोगिता में खेलने से किया इंकार
सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने गुवाहाटी के कोर्ट पर खेलने के मना कर दिया। साइना ने एकल मैच खेलने से मना करते हुए साफ कह दिया कि यह कोर्ट खेलने के लायक नहीं है। वह जोखिम उठाकर इस कोर्ट खराब पर नहीं खेल सकतीं।
………………….
- पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने कांग्रेस मीडिया प्रमुख के पद से दिया इस्तीफा
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली कांग्रेस मीडिया प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। शर्मिष्ठा ने आज ही ये इस्तीफा दिया दिया है। हालांकि वो महिला कांग्रेस अध्यक्ष बनी रहेंगी। शर्मिष्ठा की जगह रमाकांत गोस्वामी ने ले ली है। लोकसभा चुनाव से पहले शर्मिष्ठा के इस इस्तीफे के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। ऐसी चर्चाएं हैं कि शर्मिष्ठा भाजपा का दामन थाम सकती हैं।
………………….
- सबसे तेज ट्रेन की टिकटों की बुकिंग शुरु
भारत की सबसे तेज रफ्तार ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस से 17 फरवरी से यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में ट्रेन 18 का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस करने की घोषणा की थी।
………………..
- पुलवामा आतंकी हमले के बाद एक्शन में सरकार, बुलाई आपात बैठक
पुलवामा में हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन में आ गई है। एनएसए अजित डोभाल ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं राजनाथ सिंह शुक्रवार को कश्मीर के पुलवामा में जा रहे हैं। फिलहाल गृह मंत्रालय में बैठक चल रही है। बैठक में ज्वाइंट सेक्रेटरी और स्पेशल सेक्रेटरी हिस्सा ले रहे हैं वहीं गृह सचिव को भूटान से वापस बुलाया गया है।
………………………
- उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और शिवपाल यादव की पार्टी में होगा गठबंधन
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और शिवपाल यादव की नई नवेली पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) गठबंधन की राह पर आगे बढ़ सकते हैं. ये कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि शिवपाल ने बाकायदा प्रियंका गांधी वाड्रा को फोन करके मुलाकात का वक्त मांगा है। हालांकि, प्रियंका ने फिलहाल व्यस्तता की बात कहकर दो-दिन बाद मिलने को कहा है।
…………………..
- गुजरात में फिर राहुल ने कहा, चौकीदार चोर है
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात के दौरे पर हैं जहां उन्होंने राफेल डील को लेकर एक बार फिर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा। गुजरात के वलसाड में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने एक बार फिर चौकीदार चोर है का नारा उछाला।
…………….
- आरबीआई फिर दे सकता है सस्ते लोन का तोहफा
चालू वर्ष की जनवरी में खुदरा महंगाई 19 महीनों के निचले स्तर 2.05 फीसदी पहुंचने से आरबीआई रेपो रेट में 25 और आधार अंकों की कटौती कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार अनुमान है कि आरबीआई अपनी अप्रैल नीति में रेपो रेट 0.25 फीसदी घटाकर 6 फीसदी कर सकता है।
………………
- एक हफ्ते पहले सीबीएसई जारी करेगा रिजल्ट
सीबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट एक हफ्ते पहले जारी करेगा। बोर्ड परीक्षाओं में अभी तक दस फीसदी वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते थे। हालांकि इस बार छात्रों के पास 33 फीसदी प्रश्नों का विकल्प होगा। यानी ए की बजाय बी जैसे विकल्प होंगे। इसके अलावा रचनात्मक तरीके से उत्तर लिखने वाले छात्रों के अंक नहीं कटेंगे।
………………………
- मध्य प्रदेश में बसपा ने शुरु किया प्रत्याशियों को टिकट देना
मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी में लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बांटने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बसपा ने मुरैना और सतना के प्रत्याशी घोषित कर बाकी सीटों के लिए दावेदारों से बायोडाटा भी मांग लिए हैं।
……………………..
- योगी सरकार में सहयोगी पार्टी के मंत्री ने पद छोड़ा, छोड़ सकते हैं भाजपा का साथ
पिछले कई दिनों से बीजेपी को लगातार अल्टिमेटम देने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखककर कहा कि वह पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का प्रभार छोड़ रहे हैं। उनके इस पत्र के बाद यह चर्चा होने लगी है कि जल्दी ही राजभर अपना कैबिनेट मंत्री का पद और बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं।