पटना- देश में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद बिहार से चौंकाने वाली खबर आ रही है. प्रदेश के विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें एक मिनी ट्रक में ईवीएम लदी नजर आ रहीं हैं. आरजेडी का दावा है कि ईवीएम से लदा मिनी ट्रक सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास घूम रही थी, जो शायद स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने की फिराक में थी. आरजेडी ने ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है.
आरजेडी ने जताई गड़बड़ी की आशंका
आरजेडी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए दावा किया कि अभी-अभी बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र स्ट्रॉन्ग रूम के आस-पास ट्रक मंडरा रही थी, जिसमें ईवीएम भरी थी. गाड़ी जो शायद अंदर घुसने की फिराक में थी, उसे आरजेडी-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा. साथ में सदर बीडीओ भी थे. जिनके पास इसका कोई जवाब नहीं है. इस पर सवाल उठना लाजिमी है. छपरा प्रशासन का कैसा खेल.
इस घटना के बाद आरजेडी ने अपने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने की अपील की है. आरजेडी ने आशंका जताई है कि बीजेपी ईवीएम में गड़बड़ी करा सकती है. बता दें कि बिहार की आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 19 मई को वोटिंग हुई थी.
अभी-अभी बिहार के सारण और महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र स्ट्रोंग रूम के आस-पास मँडरा रही EVM से भरी एक गाड़ी जो शायद अंदर घुसने के फ़िराक़ में थी उसे राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। साथ मे सदर BDO भी थे जिनके पास कोई जबाब नही है। सवाल उठना लाजिमी है? छपरा प्रशासन का कैसा खेल?? pic.twitter.com/K1dZCsZNAG
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 20, 2019
उत्तर प्रदेश में भी हंगामा, ईवीएम लदे ट्रक को रोका
उत्तर प्रदेश के चंदौली में भी स्ट्रॉन्ग रूम पर ईवीएम लदे ट्रक के पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया. एसपी विधायक के नेतृत्व में विपक्षी नेताओं ने ट्रक को वहीं रोक लिया और चालक को बंधक बनाते हुए बीजेपी पर ईवीएम बदलने का आरोप लगाया.
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक चंदौली में नवीन कृषि मंडी पर ईवीएम का स्ट्रांग रूम बनाया गया है. रविवार को वोटिंग के बाद यहीं पर सभी ईवीएम रखी गई थी. ईवीएम की निगरानी के लिए मंडी परिसर में स्ट्रॉन्ग रूम से कुछ दूरी पर गठबंधन और कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को भी बैठाया है.
Without any comment, an EVM video from Chandauli, UP.
pic.twitter.com/Gmwj638mdo— Ravi Nair (@t_d_h_nair) May 20, 2019
सोमवार की शाम करीब पांच बजे यहां एक ट्रक में कुछ ईवीएम लाई गईं. इसे देखते ही कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. नेताओं का आरोप था कि बीजेपी के इशारे पर ईवीएम बदली जा रही हैं.
देश भर से ईवीएम मशीनें बदलने की सूचना आ रही है। अभी लोकसभा गाज़ीपुर,उत्तर प्रदेश के स्ट्रॉग रूम में ईवीएम मशीनों से भरी गाड़ी को लेकर गठबंधन प्रत्याशी अफज़ाल अंसारी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हुए हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है। pic.twitter.com/YVJFM3kcKN
— Mohammad Anas (@anasinbox) May 20, 2019
हंगामे की खबर लगते ही जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और नेताओं को समझाने की कोशिश की. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए सकलडीहा तहसील पर 35 अतिरिक्त ईवीएम रखी गई थी. रविवार को ये ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम नहीं लाई जा सकी थीं. इसलिए सोमवार को ये ईवीएम सकलडीहा से स्ट्रॉन्ग रूम लाई गई थीं.
हरियाणा में बिना इजाजत के ईवीएम लदे ट्रक घुसने की शिकायत
SHOCKING: A truck full of EVMs entered the Government Girls College Bhuriyakhera in Fatehabad of Haryana, where EVMs were kept in a strong room, #ElectionsWithNDTV #LokSabhaElections2019 #electioncomision @reachxdias @ihansraj @dhruv_rathee @RahulGandhi @India_Resists pic.twitter.com/yO00ObkQp1
— prem piram (@PiramPrem) May 18, 2019