Priyanka Gandhi Vadra: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड लोकसभा सीट (Wayanad Lok Sabha seat) छोड़ने का फैसला किया है। वह अपने रायबरेली (Raebareli) से सांसद बने रहेंगे। प्रियंका गांधी वायनाड से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी…. ये शब्द कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार (17 जून) को अपने आवास पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने चर्चा के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। खड़गे की इस घोषणा के साथ ही Lalluram.com की उस खबर पर भी मुहर लग गई थी, जो हमने आज से पांच दिन पहले ही अपने पाठकों को बता दी थी। सबसे पहले हमने अपने पाठकों को 13 जून को ही ये बता दिया था कि राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट छोड़ेंगे। उनकी जगह प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगी।

BIG BREAKING: प्रियंका गांधी वायनाड से लडेंगी चुनाव

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के बाद राहुल के वायनाड सीट खाली करने और प्रियंका के वहां से उपचुनाव लड़ने से संबंधित फैसले की घोषणा की और इस एक फैसले के साथ ही प्रियंका गांधी का चुनावी डेब्यू हो गया।

Darshan Thoogudeepa: एक्टर दर्शन थुगुदीपा ने अपने ‘जबरा फैन’ को दी थी रूंह कंपा देने वाली मौत, इलेक्ट्रिक शॉक दिया, जीभ काटी, पूरे शरीर की अनगिनत हड्डियां तोड़ी… पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

खरगे और राहुल के अलावा, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और प्रियंका गांधी भी इस बैठक में मौजूद थीं। राहुल ने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में अपनी दोनों सीटों- वायनाड और रायबरेली पर प्रभावशाली अंतर से जीत हासिल की थी।

ये तो हद हो गई… Air India की इंटरनेशनल फ्लाइट के खाने में मिला ब्लेड, कंपनी ने मांगी माफी

वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने को मैं तैयारः प्रियंका गांधी

इस बड़े फैसले पर प्रियंका गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं वायनाड के लोगों का प्रतिनिधित्व करने जा रही हूं। मैं वायनाड को इनकी(राहुल गांधी) कमी महसूस नहीं होने दूंगी…हम दोनों रायबरेली में भी मौजूद होंगे और वायनाड में भी। अब प्रियंका ने तो अपनी प्रतिक्रिया दी ही, राहुल गांधी ने भी बड़ी बात कही। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रियंका गांधी बेहतरीन काम करेंगी।

Unnatural SEX: वो उसे बिस्तर पर ले जाता नहीं मानती तो बेल्ट से पीटता, मुक्के मारता और फिर….? पढ़िए लिव-इन पार्टनर की टॉर्चर करने वाली ये हैरतअंगेज कहानी

वायनाड के लोगों के पास अब दो सांसदः राहुल गांधी

वायनाड सीट छोड़ने और रायबरेली लोकसभा सीट अपने पास रखने पर राहुल गांधी ने बोला कि प्रियंका गांधी चुनाव लड़ेंगी और मुझे विश्वास है कि वो चुनाव जीतेंगी। वायनाड के लोग अब ये मान सकते हैं कि अब उनके पास दो सांसद हैं। एक मेरी बहन और दूसरा मैं। मेरे दरवाजे वायनाड के लोगों के लिए हमेशा खुले हुए हैं। मैं वायनाड के हर आदमी से प्यार करता हूं।

Kanchanjunga Express Accident: डिब्बे के ऊपर डिब्बा और हवा में लटकी जिंदगियां, कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे की देखें भयावह तस्वीरें

प्रियंका गांधी को दक्षिण भारत के लिए मजबूत पिलर के तौर पर तैयार किया जा रहा

कांग्रेस की रणनीति के मुताबिक प्रियंका गांधी को अब दक्षिण भारत के लिए मजबूत पिलर के तौर पर तैयार किया जा रहा है। इसी तैयारी में प्रियंका गांधी को अब राहुल गांधी के बाद वायनाड सीट से चुनाव लड़ाने की पूरी तैयारी है। इस तैयारी का इशारा राहुल गांधी ने रायबरेली में आयोजित आभार कार्यक्रम के दौरान कर दिया है। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि जल्द ही राहुल गांधी वायनाड से इस्तीफा देंगे। उसके बाद प्रियंका के लिए तैयार ‘प्लान’ को आगे बढ़ाया जाएगा।

जज साहब! पत्नी देर से उठती, खाना नहीं बनाती…मुझे तलाक चाहिए, फिर कोर्ट ने जो फैसला सुनाया उसे सुनकर NSG इंस्पेक्टर पति के होश उड़ गए

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H