अंकुर तिवारी,ओडिशा. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. लल्लूराम ने ओडिशा के मयूरभंज जिले के सुरुबिल गांव में पुलिया के नीचे बच्ची को जन्म देने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद ओडिशा मानवाधिकार आयोग ने मामले को गंभीरता से लिया है. आयोग ने कलेक्टर, महिला एवं बाल विकास सचिव, पंचायतराज,वन,एसटी और अनुसूजित जाति विकास के विभागों को नोटिस जारी कर 4 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब करने को कहा है.

गौरतलब है 8 मई को मयूरभंज जिले के सुरुबिल गांव में पुलिया के नीचे बच्चे को जन्म देने का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें यह भी जानकारी मिली थी की महिला के घर के हाथियों ने 6 माह पहले तबाह कर दिया था.जिसके कारण महिला को पुलिया के नीचे बच्ची को जन्म देना पड़ा था.

आपको बता दें कि महिला के घर की तबाह होने की  सूचना प्रशासन को दी गई थी. इसके बाद प्रशासन ने महिला को नया घर देने का आश्वासन दिया था. पर महिला को नया घर नहीं मिल सका और महिला इतनी मजबूर हो गई कि पुलिया के नीचे बिन किसी डॉक्टर के बच्चे को जन्म देना पड़ा था. जन्म देने के मामले की जानकारी जिले के एसडीएम गंगाधर दीवान को भी दी गई थी और उन्होंने तुरंत कार्रवाई की बात की थी.