रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर NEWS 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम का ‘रजत सम्मेलन – विजन @ 2025 : कल, आज और कल’ कार्यक्रम जारी है. यह कार्यक्रम रायपुर के होटल बेबीलोन कैपिटल में आयोजित किया जा रहा है. मंच पर बिज़नेस हब विषय पर चर्चा के लिए महेन्द्र धाड़ीवाल (एमएम धाड़ीवाल ग्रुप), आनंद सिंघानिया (अविनाश ग्रुप), अशोक कांकड़िया (सुमीत ग्रुप), गजराज पगारिया (चांसलर, मैट्स यूनिवर्सिटी), विजय झावर (डायरेक्टर, जोरा मॉल), सतीश तौरानी (प्रेसिडेंट, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स) मौजूद हैं. इस सत्र का संचालन सलाहकार संपादक संदीप अखिल कर रहे हैं.
देखें लाइव-
Vision@2025 : कल, आज और कल
छत्तीसगढ़ के नए सवेरे पर चल रही परिचर्चाओं की शुरुआत “प्रगति का उत्सव, सृजन का संकल्प” सत्र से हुई. इसके बाद क्रमवार “सनातन धर्म और चुनौतियां”, “नारी शक्ति”, “अविरल प्रगति”, “संघर्ष और उत्कर्ष”, “युवा नेतृत्व”, “नया अंजोर: एक नई दृष्टि”, “विकास के सहभागी”, “सुनहरे भविष्य के निर्माता”, “परिवर्तन की राजनीति”, “निर्माण के सहभागी”, “साहित्य, संस्कृति और विरासत” जैसे विषयों पर चर्चा होती रही. वहीं अब चर्चा “25 वर्षों में कैसे बना छत्तीसगढ़ ‘बिजनेस हब’, विषय के साथ जारी है. आगामी सत्रों में “जैसा मैंने देखा है”, “आज का समर्पण, कल का प्रण”, “उत्थान के सोपान” और “क्रांति से शांति तक – कांग्रेस का कालखंड” जैसे विषयों पर चर्चा होगी.
इन सत्रों का संचालन मनोज सिंह बघेल (एडिटोरियल डायरेक्टर), संदीप अखिल (सलाहकार संपादक), अभिलाष मिश्रा (समाचार संपादक), आशीष संपादक (स्थानीय संपादक), वैभव शिव पांडेय (राजनीतिक संपादक), ज्योति सिंह (एंकर) और अन्य पत्रकारों द्वारा किया जाएगा.

