अम्मार रज़ा, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (chhattisgarh election 2023) के दो चरणों में 90 सीटों में मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को 20 सीटों में हुआ. वहीं दूसरे चरण का मतदान 70 सीटों में हुआ. 90 सीटों में कुल 1181 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा.

90 विधानसभा सीटों में हुए वोटिंग का निर्वाचन आयोग ने आंकड़ा जारी किया है. जिसमें पूरे 33 जिलों में 74.23 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें से धमतरी जिले के कुरूद विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान 90.17 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे कम बीजापुर विधानसभा में 48.37 प्रतिशत मतदान हुआ है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि विधानसभा चुनाव में जिस सीट में अधिक मतदान होते हैं. उस सीट में हमेशा परिवर्तन देखा जाता है.

इन सीट में बढ़ा वोटिंग परसेंट

विधानसभा चुनाव 2023 और 2018 में हुए चुनाव के कुछ आंकड़ों की बात करें तो कहीं ज्यादा मतदान हुआ है, तो कहीं पहले की तुलना में काफी कम वोट पड़े हैं. जिसमें से अंतागढ़ में 79.79 प्रतिशत इस बार मतदान हुआ है. वहीं पिछली बार इस सीट पर 75.21 प्रतिशत वोट पड़े थे, इसमें 4.58 परसेंट वोट का फर्क दिखा. दंतेवाड़ा सीट में इस बार 69.88 वोट पड़े. इस सीट में पिछली बार 60.64 मतदान हुआ था. जिसमें 9.24 परसेंट अधिक वोट पड़े हैं. कोंटा सीट में इस बार 63.14 मतदान हुआ है. जिसमें पिछली बार 55.30 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 7.84 परसेंट अधिक मतदान हुआ है.

यहां हुई बराबर वोटिंग

चंद्रपुर विधानसभा सीट में 2023 और 2018 के चुनाव में बराबर वोट पड़े हैं. यहां का वोटिंग परसेंट 75.38 प्रतिशत है.

इन सीट में कम हुई वोटिंग

रायपुर पश्चिम में इस बार 55.94 परसेंट मतदान हुआ है. 2018 के चुनाव में इस सीट में 60.45 परसेंट मतदान हुआ है. जिसमें -4.51 प्रतिशत कम मतदान हुआ है. रायपुर उत्तर में इस बार 55.59 मतदान हुआ है. इस सीट में पिछली बार 60.28 परसेंट मतदान हुआ था. जिसमें -4.69 कम मतदान हुआ है. कोरबा सीट इस बार 66.77 मतदान हुआ है. वहीं पिछली बार 71.96 मतदान हुआ है. इस सीट में -5.19 कम मतदान हुआ है.

देखें सीटवार आकड़े