नितिन नामदेव, रायपुर। हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल आज जेल से रिहा हुई. इस दौरान उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से खास चर्चा में कहा कि आज बेटे का जन्मदिन है. बेटे के जन्मदिन पर उससे मिलने का मौका मिलेगा, यह ज्यादा खुशी की बात है.
यह भी पढ़ें : 2025 का लेखा-जोखा : बस्तर में फोर्स की निर्णायक बढ़त, 100 मुठभेड़ में 256 माओवादी ढेर, 1573 ने छोड़ी हिंसा…
चैतन्य बघेल ने चर्चा में कहा कि इतने दिनों तक जेल में रहकर किताबें पढ़ी है. बहुत कुछ सीखने की मिला है. हमेशा संघर्ष करने की प्रेरणा मिली है. संघर्ष के साथ रहने की प्रेरणा मिली है. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लल्लूराम.कॉम से बातचीत में अपनी गिरफ्तारी के समय को याद करते हुए कहा कि वह भी षड्यंत्र का हिस्सा था. यह भी षड्यंत्र का हिस्सा है? यह षड्यंत्र उजागर हुआ है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे हम सत्य की जीत के रूप में देखते हैं. भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं होंगे. क्योंकि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. वहीं हाई कोर्ट ने जो टिप्पणी की है, उससे यह स्पष्ट हो गया है कि एजेंसी और भारतीय जनता पार्टी, चाहे केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार, दोनों का दुरुपयोग करेंगे.
भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता हमेशा से सत्य के साथ रहे हैं, और यह सभी कार्यकर्ताओं का अद्भुत प्रेम है. गांधी जी से कुछ सीख मिली है. वह आज भी हमको दिखाई देता है कि सत्य की लड़ाई हमको लड़ना है. जो कबीर जी, गुरु नानक देव, गुरु घासीदास और जो महान सदगुरुओं ने कहा कि सत्य के रास्ते पर चलना है. आज हम सत्य की जीत के रूप में आज चैतन्य की रिहाई को देखते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


