दुबई। कोरोना के नए खतरनाक वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ की वजह से आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर मैच को रद्द कर दिया है. हरारे में चल रहे क्वालिफायर मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद रैंकिंग के आधार पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने वनडे विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करना है.
अफ्रीका महाद्वीप के कई देशों ने कोरोना के नए वैरिएंट के चलते यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं. 27 नवंबर को श्रीलंका क्रिकेट टीम का एक सपोर्ट स्टॉफ भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. ऐसे में आईसीसी ने बाकी क्वालिफाइंग मैचों को रद्द करने का फैसला लिया है. मेजबान न्यूजीलैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंडिया पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.
मिल गई वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री
क्वालिफाइंग मुकाबले रद्द होने के बाद बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को भी सीधे वर्ल्ड कप का टिकट मिल जाएगा. दरअसल, अगले साल मार्च-अप्रैल में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाइंग मुकाबलों को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था. इसलिए आईसीसी ने रैंकिंग के आधार पर बाकी 3 टीमों को वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री दे दी है.
इसे भी पढ़ें : बाप रे बाप! आज होनी थी लेडी सिंघम की शादी; इससे पहले वो भाग गई!!!
टूर्नामेंट रद्द करने पर जताया दुख
आईसीसी के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने टूर्नामेंट रद्द करते हुए कहा कि टूर्नामेंट रद्द करते हुए बहुत दुख हो रहा है. कई देशों ने अफ्रीकी देशों से यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में खिलाड़ियों को वापस लौटने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हमें यह फैसला लेना पड़ा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक