नई दिल्ली. पांच साल के अफगानी बच्चे का डांस करता वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जानते हैं कौन है यह बच्चा. आइए हम आपको बताते हैं कि इस अफगानी बच्चे की कहानी जिसे पढ़कर आप भी उसके हालात पर पहले दुख में फिर खुशी से रोने को मजबूर हो जाएंगे.
इस पांच साल के बच्चे का नाम अहमद रहमान है, जिसे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास सेंटर में कृत्रिम पांव लगाया गया है. आईसीआरसी की जनसंपर्क अधिकारी रोया मुसावी बताती हैं कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच लोगार प्रांत में छिड़े लगाई में अहमद रहमान महज आठ माह की उम्र में लैंडमाइन की वजह से अपना दांया पांव खो दिया था. इस घटना में रहमान की एक बहन गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
चार साल और चार महीने बिना एक पांव के गुजारने के बाद जब रहमान को कृत्रिम पांव लगाया गया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, और रेडक्रास सेंटर में ही नृत्य कर अपनी खुशी का इजहार करने लगा. आईसीआरसी के फेसबुक पोस्ट में महज 12 घंटे में इस वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लाइक मिली है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=obsdkLy4TNY[/embedyt]